Champions Trophy 2025 : ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण, ग्रुप बी में स्थिति हुई रोमांचक

Neeraj
Australia v South Africa - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Australia v South Africa - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Champions Trophy 2025 Group B semifinal scenario: चैंपियंस ट्रॉफी में जहां ग्रुप ए से सेमीफाइनल में जाने वाली दोनों टीमों का नाम साफ हो गया है तो वही ग्रुप बी में स्थिति काफी पेचीदा बनी हुई है। भारत और न्यूजीलैंड ने ग्रुप ए से सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया जिसकी वजह से दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिए गए। अब इन दोनों टीमों के पास दो मैचों के बाद तीन अंक हैं। इसका मतलब है कि ये दोनों ही टीमें अभी पांच अंक तक पहुंच सकती हैं। ऐसे में इन दोनों के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद काफी अधिक है। इसके बावजूद ग्रुप की अन्य दो टीमों के पास भी सेमीफाइनल में जाने का अच्छा मौका होगा। आइए जानते हैं ग्रुप बी में शामिल सभी टीमें किस तरह सेमीफाइनल में जा सकती हैं।

Ad

ग्रुप बी से क्या हैं सेमीफाइनल के समीकरण?

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के लिए सेमीफाइनल में जाने का सबसे आसान विकल्प होगा कि वो अपने आखिरी लीग स्टेज मैच में जीत हासिल करें। अगर इन दोनों टीमों ने अपने आखिरी मैच जीत लिए तो ये दोनों ही सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका का आखिरी मैच इंग्लैंड से होना है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को अपना आखिरी मैच अफगानिस्तान से खेलना है। इंग्लैंड की बात करें तो उन्हें अब अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे। इंग्लैंड ने अगर अपने दोनों मैच जीत लिए तो उन्हें सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा क्योंकि उनका एक मैच दक्षिण अफ्रीका से ही होना है।

अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में जाने के लिए लगातार दो मैचों में कड़े टेस्ट से गुजरना होगा। उन्हें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों को ही हराना होगा। अगर अफगानिस्तान ने इन दोनों टीमों को हरा दिया तो उन्हें भी सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा। अगर अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया और इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें हार मिली तो मामला काफी रोचक हो जाएगा। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाला मैच इंग्लैंड के लिए नॉकआउट रहेगा। अगर इंग्लैंड जीती तो उनका सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा। हालांकि, इस परिस्थिति में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में से बेहतर रन रेट वाली टीम को आगे जाने का मौका मिलेगा।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications