David Miller To Support New Zealand : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज डेविड मिलर का गुस्सा फूट पड़ा है। डेविड मिलर ने चैंपियंस ट्रॉफी की शेड्यूलिंग को लेकर सवाल उठाया है। इसके साथ ही उन्होंने फाइनल मैच को लेकर भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
लाहौर में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने निर्धारित 50 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 9 विकेट खोकर 312 रन ही बना पाई। डेविड मिलर ने सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी टीम के लिए जबरदस्त पारी खेली लेकिन जीत नहीं दिला पाए। मिलर ने 67 गेंद पर 10 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 100 रन बनाए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
डेविड मिलर ने चैंपियंस ट्रॉफी की शेड्यूलिंग पर उठाया सवाल
वहीं मैच के बाद डेविड मिलर ने चैंपियंस ट्रॉफी की शेड्यूलिंग पर सवाल उठाया कि उन्हें किस तरह लाहौर से दुबई और दुबई से लाहौर ट्रैवल करना पड़ा। मिलर ने कहा,
यहां से दुबई की केवल एक घंटे और 40 मिनट की फ्लाइट है लेकिन हमें वहां तक जाना है। सुबह-सुबह हम दुबई के लिए निकले और शाम को 4 बजे पहुंचे और इसके बाद फिर सुबह हमें वापस आना पड़ा। हमें रिकवर करने के लिए पूरा टाइम ही नहीं मिला। अगर ईमानदारी से कहूं तो यह सही चीज नहीं थी।
वहीं डेविड मिलर ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फाइनल मैच को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वो इस मुकाबले में कीवी टीम को सपोर्ट करेंगे। मिलर ने कहा,
मैं आपसे ईमानदारी से यह कहना चाहुंगा कि मैं फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को सपोर्ट करुंगा।
आपको बता दें कि भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला अब दुबई में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच 9 मार्च को यह मुकाबला होगा।