चैंपियंस ‘ट्रॉफी’ के टूर का हुआ ऐलान, इन 8 देशों के फैंस को मिली गुड न्यूज; जानें पूरा कार्यक्रम 

India v Pakistan - ICC Champions Trophy Final - Source: Getty
India v Pakistan - ICC Champions Trophy Final - Source: Getty

ICC announced Champions Trophy Tour: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल की घोषणा अभी तक नहीं हुई है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पीसीबी टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल फरवरी और मार्च के बीच में करवाना चाहता है, लेकिन अंतिम फैसला आईसीसी का होगा। इसी बीच शनिवार को आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के टूर के शेड्यूल का ऐलान किया। ट्रॉफी का टूर 16 नवंबर यानी आज से इस्लामाबाद से शुरू हुआ है।

Ad

सबसे आखिर में भारत पहुंचेगी चैंपियंस ट्रॉफी

बता दें कि कुछ दिनों पहले पीसीबी ने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के टूर की घोषणा की थी। इस कार्यक्रम में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानि पोक के कुछ शहर भी शामिल किए गए थे, जिसपर बीसीसीआई ने आपत्ति जताई थी। आईसीसी ने एक्शन लेते हुए पीसीबी को झटका दिया था और टूर प्लान में से पोक के शहरों को हटाने का फैसला सुनाया था। अब आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के नए टूर का ऐलान किया है। ये टूर 16 नवंबर से 26 जनवरी तक चलेगा। खास बात ये है कि 26 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी भारत में रहेगी। उस दिन भारत का गणतंत्र दिवस होता है।

चैंपियंस ट्रॉफी के टूर में ये 8 देश किए गए हैं शामिल

चैंपियंस ट्रॉफी 16 से 25 जनवरी के बीच पाकिस्तान में रहेगी। इस दौरान वहां के फैंस उस ट्रॉफी को पास से देखने का लुत्फ उठा सकते हैं, जिसे उनके पूर्व कप्तान सरफराज खान ने 2017 में जीता था। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी अफगानिस्तान पहुंचेगी और 26 से 28 नवंबर के बीच में वहीं रहेगी। 10 दिसंबर को ट्रॉफी बांग्लादेश पहुंचेगी और फिर 13 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी। 25 दिसम्बर से 5 जनवरी के बीच ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया में रहेगी।

इसके बाद न्यूजीलैंड का नंबर आएगा, जहां ट्रॉफी 6 से 11 जनवरी तक रहेगी। फिर इंग्लैंड (12 से 14 जनवरी) और भारत (15 से 26 जनवरी) के फैंस भी ट्रॉफी को पास से देख पाएंगे। 27 जनवरी को ट्रॉफी पाकिस्तान वापस पहुंच जाएगी।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी के टूर का पूरा शेड्यूल

16 नवंबर - इस्लामाबाद, पाकिस्तान

17 नवंबर - तक्षशिला और खानपुर, पाकिस्तान

18 नवंबर - एबटाबाद, पाकिस्तान

19 नवंबर- मुर्री, पाकिस्तान

20 नवंबर- नथिया गली, पाकिस्तान

22 से 25 नवंबर - कराची, पाकिस्तान

26 से 28 नवंबर - अफगानिस्तान

10 से 13 दिसंबर - बांग्लादेश

15 से 22 दिसंबर - दक्षिण अफ्रीका

25 दिसंबर से 5 जनवरी - ऑस्ट्रेलिया

6 से 11 जनवरी - न्यूजीलैंड

12 से 14 जनवरी - इंग्लैंड

15 से 26 जनवरी - भारत

27 जनवरी को टूर्नामेंट स्टार्टिंग प्लेस - पाकिस्तान

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications