Pakistan Predicted Playing 11 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान अपना आखिरी मुकाबला बांग्लादेश से खेलेगी। यह मुकाबला 27 फरवरी को रावलपिंडी में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में यह मैच सिर्फ औपचारिकता मात्र है। इसी वजह से दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पाकिस्तान की टीम में इस मैच के लिए कई सारे बदलाव हो सकते हैं। हम आपको बताते हैं कि पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
बाबर आजम को किया जा सकता है ड्रॉप
पाकिस्तान की टीम में सबसे बड़ा बदलाव ओपनिंग में देखने को मिल सकता है। बाबर आजम और इमाम उल हक दोनों को ड्रॉप करके पूरी तरह से दो नए ओपनर्स को खिलाया जा सकता है। इनकी जगह उस्मान खान और कामरान गुलाम से ओपन कराया जा सकता है। पाकिस्तान के पास इन प्लेयर्स को आजमाने का यह अच्छा मौका है। इसके बाद साउद शकील तीसरे नंबर पर खेलते हुए नजर आएंगे और कप्तान मोहम्मद रिजवान चौथे नंबर पर खेलेंगे। वहीं सलमान अली आगा और खुशदिल शाह इसके बाद प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। तैय्यब ताहिर को ड्रॉप किया जा सकता है।
फहीम अशरफ जिन्हें अभी तक पहले दोनों मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था। उन्हें इस मैच में खिलाया जा सकता है। उनके सेलेक्शन को लेकर काफी ज्यादा विवाद भी देखने को मिला था। कहा जा रहा था कि राजनैतिक दबाव की वजह से उन्हें स्क्वाड में जगह मिली है। शाहीन अफरीदी का पत्ता प्लेइंग इलेवन से कट सकता है। उनकी जगह पर मोहम्मद हसनैन खेल सकते हैं। इसके अलावा हारिस रऊफ, नसीम शाह और अबरार अहमद प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।
Champions Trophy में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
उस्मान खान, कामरान गुलाम, साउद शकील, मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा, तैय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन और अबरार अहमद।
आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद अब अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेगा। इसी वजह से बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में कई सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं।