एबी डीविलियर्स टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने की रेस में थे- क्विंटन डी कॉक
दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवरों के कप्तान क्विंटन डी कॉक ने एबी डीविलियर्स को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। डी कॉक ने कहा है कि एबी डीविलियर्स टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने की रेस में थे। इसके अलावा क्विंटन डी कॉक ने ये भी बताया कि वो क्यों दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम के कप्तान नहीं बनना चाहते थे।
आईपीएल का आयोजन इस बार यूएई में होना है और इसको लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि इस बार के आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब को ज्यादा फायदा मिल सकता है। आकाश चोपड़ा ने कहा कि दोनों ही टीमों में शानदार स्पिनर हैं।
श्रीपली वीराकोडी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
श्रीलंका विमेंस टीम की तेज गेंदबाज श्रीपली वीराकोडी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 2006 में अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने वालीं श्रीपली वीराकोडी ने श्रीलंका विमेंस टीम के लिए 89 वनडे और 58 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं।
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए टीम का ऐलान किया
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 24 जुलाई से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर टीम में वापसी हुई है, तो ओली रॉबिनसन को टीम से बाहर कर दिया गया है।
यूरो टी20 स्लैम को कोविड 19 के कारण किया गया स्थगित
यूरो टी20 स्लैम टूर्नामेंट के पहले सीजन को पोस्टपोन कर दिया गया है और अब यह 2021 में होगा। कोरोनावायरस के कारण इस टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। इस टूर्नमेंट की शुरुआत 2019 में होने वाली थी, लेकिन वित्तीय दिक्कतों के कारण इसे 2020 तक स्थगित किया गया।
अनिल कुंबले ने शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन के साथ तुलना को लेकर दिया बड़ा बयान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन के साथ तुलना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इन दोनों दिग्गज स्पिनरों के साथ उनकी तुलना से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी किसी भी पिच पर गेंद को टर्न कराने में माहिर थे।