रणजी ट्रॉफी 2017 के चौथे राउंड का आज पहला दिन रहा। यूपी के कप्तान और भारतीय टीम के खिलाड़ी सुरेश रैना एक बार फिर फ्लॉप रहे। इसके अलावा मुंबई की तरफ से पृथ्वी शॉ ने 5 मैचों में चौथा रणजी शतक जड़ दिया। हरियाणा की तरफ से अमित मिश्रा ने गुजरात को अपनी फिरकी में उलझाते हुए 4 विकेट झटके। सबसे ख़ास चेतेश्वर पुजारा का शतक रहा। सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए पुजारा ने झारखंड के विरुद्ध शतक जमाया और 125 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं।
वीवीएस लक्ष्मण के जन्मदिन पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं
पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण का आज 43वां जन्मदिन है, क्रिकेट जगत और उनके साथ खेले कई खिलाड़ियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी, सचिन तेंदुलकर का संदेश इनमें सबसे ख़ास रहा।
INDvNZ: पहले टी20 में भारत ने 53 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई
भारत ने दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में 53 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने रोहित शर्मा और शिखर धवन के अर्धशतकों की मदद से 20 ओवर में 3 विकेट पर 202 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम 20 ओवर में 149/8 रन बना पाई।
INDvNZ: पहले टी20 में भारत की जीत और आशीष नेहरा की विदाई के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं