क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 10 अक्टूबर 2017

INDvAUS, दूसरा टी20: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराया, पांच साल बाद मिली टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के खिलाफ जीत ऑस्ट्रेलिया ने गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से हराया और अब तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। भारत के 118 के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ दो विकेट खोकर 16वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच जेसन बेहरनडॉर्फ ने जहाँ चार विकेट लिए, वहीं मोएसिस हेनरिक्स (62*) और ट्रैविस हेड (48*) ने तीसरे विकेट के लिए अविजित 109 रन जोड़े और टीम को जीत दिलाई। गुवाहाटी का बरसापारा स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय आयोजित करने वाला भारत का 49वां ग्राउंड बना।

Ad

INDvAUS: दूसरे टी20 में बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र

विराट कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय के अपने 52वें मैच की 48वीं पारी में पहली बार 0 पर आउट हुए। इस मामले में उन्होंने शोएब मलिक (40 पारी) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। भारतीय रिकॉर्ड युवराज सिंह (39 पारी) के नाम था।


Twitter Reactions: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत की हार के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं
Ad
Ad
विशाखापट्टनम में भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच खेला गया दूसरा एकदिवसीय मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और अंत में टाई हुआ। न्यूजीलैंड ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269/6 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में भारत ए ने 269/9 का स्कोर बनाया। बारिश के कारण देर से शुरू हुए मैच को 42 ओवरों का कर दिया गया था। पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
Ad
Ad
Ad
Ad
रिपोर्ट्स के अनुसार भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज या न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज, उनके क्रिकेट करियर की आखिरी सीरीज होगी। सूत्रों के मुताबिक वह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कहने वाले हैं।
Ad
Ad
Ad
भारतीय टीम के लिए केवल टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए यह विचार किया जायेगा कि उनको किस प्रकार से ज्यादा से ज्यादा सुविधाएँ दी जाएं। इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी से इन खिलाड़ियों के लिए धन जमा करने पर विचार किया जायेगा। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि अनिरुद्ध और कोहली के बीच इस प्रस्ताव को लेकर विचार मिले हैं और वह चाहते हैं कि चेतेश्वर पुजारा जैसे ख़िलाड़ी जो केवल टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं, उनके लिए बेहतर सुविधा दी जाए।
Ad
Ad
Ad
Ad
बिशन सिंह बेदी ने एक निजी अख़बार को इस मामले को लेकर कहा कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट हर ख़िलाड़ी के लिए बेहद जरुरी है और मुझे वह ख़िलाड़ी बिलकुल पसंद नहीं, जो इस क्रिकेट को छोड़ दें। मैं समझता हूँ कि जो ख़िलाड़ी प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेल रहा, वह भारतीय क्रिकेट को फायदा नहीं पहुंचा रहा है।
Ad
Ad
Ad
Ad
कोहली की कप्तानी को भारतीय टीम की सफलता का राज बताते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि ड्रेसिंग रूम के अन्दर सभी खिलाड़ियों का तालमेल मैदान पर भी नजर आता है। सभी ख़िलाड़ी मैदान से बाहर एकजुट रहते हैं और यही कारण है कि मैदान पर सभी का प्रदर्शन अच्छा देखने को मिलता है।
Ad
Ad
Ad
Ad
स्थान टीम मैच अंक रेटिंग
1 भारत 36 4493 125
2 दक्षिण अफ्रीका 34 3767 111
3 इंग्लैंड 43 4497 105
4 न्यूजीलैंड 32 3114 97
5 ऑस्ट्रेलिया 34 3294 97
6 श्रीलंका 39 3658 94
7 पाकिस्तान 34 2988 88
8 वेस्टइंडीज 30 2260 75
9 बांग्लादेश 23 1651 72
10 ज़िम्बाब्वे 10 0 0
Ad
Ad
Ad
Ad
श्रीलंका ने पाकिस्तान को दुबई में खेले गए दूसरे डे-नाईट टेस्ट के आखिरी दिन 68 रनों से हरा दिया और दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया। जीत के लिए 317 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान की दूसरी पारी 248 रनों पर सिमट गई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि यूएई में पाकिस्तान को पहली बार टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है।
Ad
Ad
Ad
Ad
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया (एसपीएन) ने ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के ऑस्ट्रेलिया में होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों के एक्सक्लूसिव मीडिया अधिकार खरीद लिए हैं। इसकी शुरुआत अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज श्रृंखला से होगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और सोनी पिक्चर्स के बीच ये करार 6 साल के लिए हुआ है।
Ad
Ad
Ad
Ad
क्रिकेट साउथ अफ्रीका के औपचारिक ऐलान के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है, लेकिन खबर है कि इसके आयोजन को लेकर कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं जिसके चलते इसके आयोजन की तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है।
Ad
Ad
Ad
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने इशारा किया है कि वो न्यूजीलैंड में होने वाले 2021 के क्रिकेट विश्व कप में खेल सकती हैं। उन्होंने कहा कि अगले विश्व कप में मैं खेल सकती हूं या नहीं इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकती हूं। हां ये जरुर है कि इसके लिए मुझे 3 साल अभी और खेलना होगा।
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications