क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 11 फरवरी 2018

SAvIND: शिखर धवन ने बारिश और कैच छोड़ने को बताया हार का कारण भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा की डेविड मिलर को मिले जीवनदान और बारिश की वजह से मैच का रुख बदल गया और भारत मैच हार गया। मैच में मिलर को दो जीवनदान मिले, पहले चहल की गेंद पर मिलर का कैच छूटा उस समय मिलर 6 रन बना कर खेल रहे थे। उसी ओवर में चहल ने मिलर को बोल्ड भी कर दिया लेकिन अंपायर ने गेंद को नो-बॉल करार दिया। मिलर ने मैच में 28 गेंद पर 39 रन बनाये। SAvIND: दक्षिण अफ्रीका की टीम पर चौथे वनडे में स्लो ओवर रेट को लेकर लगा जुर्माना रविवार को वांडेरर्स में खेले गए चौथे अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ धीमी गति से ओवर फेंकने के कारण जुर्माना झेलना पड़ गया। 6 मैचों की इस सीरीज के चौथे एकदिवसीय में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जीत हासिल कर सीरीज में बने रहने की उम्मीद कायम रखी है। भारत फ़िलहाल 3-1 से आगे है और दो मैच होने बाक़ी हैं। पांचवां वनडे 13 फ़रवरी को पोर्ट एलिज़ाबेथ में खेला जाएगा। SAvIND: हेनरिक क्लासेन को चौथे एकदिवसीय मैच में भारत की डेथ ओवरों की गेंदबाजी देखकर हुई हैरानी रविवार को वांडेरर्स में खेले गए चौथे एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम ने भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को डेथ ओवरों में गेंद नहीं थमाई। उनकी जगह स्पिनरों ने कमान संभाली मगर वो इस प्रयास में विफल रहे। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन भारतीय कप्तान विराट कोहली के इस निर्णय से अचंभित रह गए। स्पिनरों के भारी मात्रा में रन गंवाने के बावजूद भुवी और बुमराह से अंतिम ओवर नहीं डलवाए गए। भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को दी क्रिकेट खेलने की चुनौती क्रिकेट एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड इंडिया के सेक्रेटरी जॉन डेविड ने विराट कोहली की टीम को आँखों पर पट्टी बांधकर ब्लाइंड टीम के साथ मैच खेलने की चुनौती दी है | जॉन डेविड के अनुसार इंडियन ब्लाइंड टीम को उतनी ख्याति नहीं मिली जितनी उन्हें मिलनी चाहिए थी, जितना कि मुख्य धारा के खिलाड़ियों को मिलती है। डेविड चाहते हैं कि दोनों टीम के बीच एक मुकाबला हो और उसे टेलीविज़न पर प्रदर्शित किया जाये। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। चयनकर्ताओं ने टीम में 7 बदलाव किए हैं और 5 नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला से बाहर रहने वाले सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल और तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की टीम में वापसी हुई है। टीम की कमान शाकिब अल हसन को सौंपी गई थी लेकिन वो पहले टी20 से बाहर हो गए हैं। उनकी चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है और इसी वजह से वो पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि शाकिब का कहना है कि वो दूसरे मैच से भी बाहर हो सकते हैं क्योंकि डॉक्टर ने कहा है कि उनकी चोट दो हफ्ते में ही सही हो पाएगी। हांगकांग टी20 बिल्ट्ज: हंग हम जेडी जगुआर्स ने फाइनल मुकाबले में ग्लेक्सी ग्लैडियटर्स लैंटाऊ को हराकर जीता खिताब हांगकांग टी20 बिल्ट्ज में हंग हम जेडी जगुआर्स की टीम ने रोमांचक फाइनल में ग्लेक्सी ग्लैडियटर्स लैंटाऊ को 6 रन से हराकर खिताब जीत लिया। हंग हम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निजाकत खान के 93 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरो में 7 विकेट के नुकसान पर 200 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। ग्लेक्सी ग्लैडियटर्स की टीम ने भी कुमार संगकारा के 76 रनों की पारी की बदौलत इस लक्ष्य का बखूबी पीछा किया लेकिन टीम 4 विकेट के नुकसान पर 194 रन ही बना पाई और आखिरी ओवर में महज 6 रन से हार गई। आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 22 रन चाहिए थे लेकिन डैरेन सैमी ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 15 रन ही दिए। Vijay Hazare Trophy 2018: सातवें दिन हुए सभी मुकाबलों पर एक नज़र विजय हजारे ट्रॉफी 2018 का आज सातवां दिन था। आज कुल मिलाकर 12 मैच खेले गए। सभी ग्रुप से 3 मुकाबले आज खेले गए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications