क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 14 जनवरी 2018

ddsa

SAvIND, दूसरा टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका के 335 के जवाब में दूसरे दिन स्टंप्स के समय भारत 183/5 सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट का आज दूसरा दिन था। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 183/5 का स्कोर बना लिया था। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 335 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। भारतीय टीम पहली पारी में अभी भी 152 रन पीछे है और तीसरे दिन टीम को अच्छे स्कोर पर पहुँचाने की पूरी जिम्मेदारी कप्तान विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के ऊपर होगी। विराट कोहली ने अपना 16वां अर्धशतक पूरा किया और दूसरे दिन स्टंप्स के समय 85 रन बनाकर नाबाद थे। उनके साथ हार्दिक पांड्या 11 रन बनाकर नाबाद हैं।

Ad

SAvIND, दूसरा टेस्ट: दूसरे दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र

मोहम्मद शमी ने 29वें टेस्ट में 100 विकेट पूरे किये और ऐसा करने वाले सातवें भारतीय तेज़ गेंदबाज बने। भारत की तरफ से शमी से तेज़ 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड सिर्फ कपिल देव (25 टेस्ट) और इरफ़ान पठान (28 टेस्ट) के नाम है। भारत की तरफ से अभी तक कुल मिलाकर 21 गेंदबाजों ने टेस्ट में 100 विकेट लिए हैं।


ICC Under 19 World Cup 2018: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से बुरी तरह हराया

आईसीसी अंडर 19 विश्व कप में आज भारत ने ग्रुप बी के अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से बुरी तरह हराया। अन्य मुकाबलों में ग्रुप ए में दक्षिण अफ्रीका ने केन्या को 169 रन से और ग्रुप डी में श्रीलंका ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और मैन ऑफ़ द मैच कप्तान पृथ्वी शॉ ने पहले विकेट के लिए मनजोत कालरा के साथ 180 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। पृथ्वी अभाग्यशाली रहे कि अपना शतक नहीं पूरा कर सके और 94 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मनजोत कालरा भी 86 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल ने 63 रनों की बढ़िया पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया। अभिषेक शर्मा ने 8 गेंदों में 23 रन की तेज़ पारी खेली और भारत ने 328/7 का बड़ा स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जैक एडवर्ड्स ने चार विकेट लिए।


IPL 2018: खिलाड़ियों की बेस प्राइस का हुआ ऐलान 2 करोड़ रूपये बेस प्राइस -

आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, गौतम गंभीर, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, मुरली विजय, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, कर्ण शर्मा, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, रॉबिन उथप्पा, राशिद खान, पैट कमिंस, जेम्स फ़ॉकनर, जोश हेजलवुड, मिचेल जॉनसन, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, कैमरून वाइट, इयोन मॉर्गन, लियाम प्लंकेट, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, कोरी एंडरसन, ब्रेंडन मैकलम, क्विंटन डी कॉक, कॉलिन इन्ग्राम, एंजेलो मैथ्यूज, ड्वेन ब्रावो, क्रिस गेल, किरोन पोलार्ड।


SAvIND: वीरेंदर सहवाग ने दी विराट कोहली को टीम से बाहर बैठने की नसीहत

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम के चयन पर नाराज पूर्व ओपनर वीरेंदर सहवाग ने कहा है कि अगर विराट कोहली इस टेस्ट में भी फ्लॉप रहते हैं, तो उन्हें अगले मैच में खुद को बाहर रखना चाहिए। ऐसा कहते हुए उन्होंने भारतीय कप्तान पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है।


Syed Mushtaq Ali Trophy 2018: आठवें दिन के सभी परिणामों पर एक नज़र

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पांचवें दिन आज कुल मिलाकर 8 मुकाबले खेले गए। रांची में ईस्ट ज़ोन के दो, दिल्ली में नॉर्थ ज़ोन के दो, रायपुर में सेंट्रल ज़ोन का एक और विशाखापट्टनम में साउथ ज़ोन के दो और विजियानगरम में साउथ ज़ोन का एक मुकाबला खेला गया।


AUSvENG: इंग्लैंड ने पहले वन-डे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

इंग्लैंड ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले वन-डे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया से मिले 305 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 7 गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जेसन रॉय ने शानदार 180 रनों की पारी खेली और इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।


ऋषभ पंत बने सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले भारतीय
अफगानिस्तान का पहला टेस्ट बेंगलुरु में हो सकता है

अफगानिस्तान का भारत के खिलाफ होने वाला पहला टेस्ट मैच जून में बेंगलुरु में हो सकता हैं। खबरों की मानें तो बेंगलुरु का मौसम भी इस समय के लिहाज से टेस्ट मैच के लिए सही होगा। पहले यह भी सामने आया था कि अफगानिस्तान का पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डंस में होगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications