क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 17 फरवरी 2018

SAvIND: छठे एकदिवसीय मैच में बने सभी आंकड़ों पर एक नजर

Ad
भारत

ने छठे एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया और इस जीत के साथ ही 6 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 5-1 से अपने नाम कर ली। विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 35वां शतक जड़ा और सीरीज में 3 शतकों की मदद से कुल मिलाकर 558 रन बनाए। उनको मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। कोहली ने इस सीरीज में कई रिकॉर्ड तोड़े। दूसरी तरफ भारत के स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने कुल मिलाकर 33 विकेट लिए। इन बेहतरीन प्रदर्शनों की वजह से भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस सीरीज के बाद कुछ जबरदस्त आंकड़े बने, आइए डालते हैं उन्हीं आंकड़ों पर एक नजर।


SAvIND: मेरी किसी के साथ कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है-विराट कोहली भारतीय टीम

ने सेंचूरियन में खेले गए छठे एकदिवसीय मैच में शानदार जीत दर्ज की और पहली बार दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज में जीत हासिल की। इस जीत में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का काफी योगदान रहा जिन्होंने 6 मैचो में 3 शतक लगाए और एक अर्धशतकीय पारी भी खेली। एकिदवसीय क्रिकेट में उनके नाम अब कुल 35 शतक हो गए हैं। वहीं जीत के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे केवल अपनी टीम की जीत के लिए खेलते हैं, उनकी किसी के साथ कोई प्रतिस्पर्धा या चुनौती नहीं है।


IPL 2018: महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हैं सैम बिलिंग्स इंग्लैंड क्रिकेट टीम

के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स चेन्नई सुपर किंग्स में महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा है कि आईपीएल में धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी के साथ खेलकर उन्हें काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा।


ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी करने से और बेहतर खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी: सुरेश रैना भारतीय टीम

के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि अगर धोनी को बल्लेबाजी क्रम में प्रमोट किया जाए तो उनके प्रदर्शन में और निखार आएगा और वे ज्यादा रन बना सकेंगे। रैना का मानना है कि ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए आने से धोनी को ज्यादा समय मिलेगा और वे अपनी पारी को बेहतर तरीके से संवार सकते हैं।


लंकन प्रीमियर लीग अगस्त से सितम्बर के बीच खेला जाएगा

इस साल आईपीएल की तर्ज पर श्रीलंका में होने वाले लंकन प्रीमियर लीग (LPL) की तारीख घोषित कर दी गई है। 18 अगस्त से 10 सितम्बर के बीच यह टूर्नामेंट खेला जाना है। इससे एक चीज यह भी साफ़ हुई है कि कैरेबियन प्रीमियर लीग के बीच में यह टूर्नामेंट होगा। इसके अलावा इंग्लैंड द्वारा आयोजित होने वाला टी20 ब्लास्ट भी इसी समय खेला जाएगा।


Vijay Hazare Trophy 2018: तेरहवें दिन हुए सभी मुकाबलों पर एक नज़र विजय हजारे ट्रॉफी

में आज 6 टीमों के मध्य कुल तीन मुकाबले हुए। सभी मैच ग्रुप बी की टीमों के बीच हुए। भारतीय खिलाड़ी मनोज तिवारी ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 104 रनों की पारी खेली। सुरेश रैना की अनुपस्थिति में यूपी की टीम ने एक बड़ी जीत दर्ज की।


विराट कोहली से बहुत कुछ सीखने को मिलता है: एडेन मार्करम भारतीय टीम

ने एकदिवसीय श्रृंखला में घरेलू टीम दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से मात देकर इतिहास रच दिया। इस सीरीज की जीत के सबसे बड़े हीरो भारत के कप्तान विराट कोहली रहे। कोहली ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 548 रन बनाये, जिसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक भी शामिल रहा। बल्लेबाजी के साथ उन्होंने इस सीरीज में बेहतरीन नेतृत्व का कमाल भी दिखाया। कोहली की बल्लेबाजी और कप्तानी को लेकर दक्षिण अफ्रीका के युवा कप्तान एडेन मार्करम ने तारीफ़ करते हुए अपनी निजी राय रखी है।


विराट कोहली के शतकों के बारे में वीरेंदर सहवाग ने की भविष्यवाणी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छठे वन-डे में शतक जमाने के साथ ही विराट कोहली ने अपने शतकों की संख्या 35 पर पहुंचा दी है। पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों से कोहली अब 14 शतक पीछे है। क्रिकेट जगत में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कोहली को सर्वकालिक महान वन-डे खिलाड़ी बताया है। वीरेंदर सहवागने कहा है कि कोहली अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन के 100 शतकों को पीछे छोड़ देंगे।


ऑलराउंडर रुमेली धर की भारतीय महिला टीम में 6 साल बाद वापसी हुई

भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ़्रीकी महिला टीम के बीच चल रही टी20 सीरीज में दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को चोट के कारण बाहर कर दिया गया था और उनके स्थान पर किसी भी ख़िलाड़ी का चयन नहीं किया गया लेकिन तीसरे टी20 मैच से पहले महिला क्रिकेट चयन समिति ने दिग्गज ऑलराउंडर रुमेली धर को 6 साल बाद टीम में जगह दी है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications