क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 18 अप्रैल 2018

IPL 2018: कोलकाता नाइटराइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया कोलकाता नाइटराइडर्स ने जयपुर में खेले गए आईपीएल 2018 के 15वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्ज़ा कर लिया है। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160/8 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सिर्फ 3 विकेट खोकर 19वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। नितीश राणा (2 विकेट एवं 36*) को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

Ad

IPL 2018: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच के दौरान दिखाया गया गलत रीप्ले

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह ने उमेश यादव को आउट कर दिया। इसके बाद अंपायर नो बॉल चेक करने लगे लेकिन रीप्ले गलत गेंद का दिखा दिया गया। जो रीप्ले दिखाया गया उसमें उमेश यादव नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे, जबकि रीप्ले उमेश यादव के आउट के नो बॉल का देखना था।


मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच के दौरान बने कुछ रोचक आंकड़े

टी20 के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब दोनों टीमों के कप्तानों ने 90 या इससे ज्यादा रन बनाए। मैच में रोहित शर्मा ने जहां 94 रन बनाए, वहीं विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 92 बनाए।


IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स के मेंटर शेन वॉर्न छुट्टियां मनाने ऑस्टेलिया लौटे

शेन वॉर्न ने अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के पहली सीजन में चैंपियन बनाया था और वो टूर्नामेंट के 11वें सीजन में टीम के साथ मेंटर के रूप में जुड़े थे।


स्टीव स्मिथ और डेवि़ड वॉर्नर को साइन करना चाहते हैं सरे काउंटी टीम के कोच

सरे काउंटी के कोच माइकल डी वेनुटो इस समय एक साल का बैन झेल रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को काउंटी क्लब में शामिल करना चाहते हैं। उन्हें लगता है कि अगर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड इस बात की इजाजत देता है, तो इससे ऑस्ट्रेलिया और इन दोनों खिलाड़ियों को काफी फायदा हो सकता है।


IPL 2018: मुंबई इंडियंस की लगातार हार से चिंतित नहीं थे रोहित शर्मा

"पिछले कुछ मैच में हम एक ही डिपार्टमेंट में अच्छा काम कर रहे थे, लेकिन इस मैच में हमने बल्ले और गेंद दोनों के साथ अच्छा काम किया। हालांकि हम पहली तीन हार के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे थे। इस मैच में हमने लंबी साझेदारी की, साथ ही में अपने प्लान के मुताबिक खेले। एविन लेविस की पारी के कारण मुझे विकेट पर समय बिताने का मौका मिला। नई गेंद के साथ हमें विकेट मिले, जिसने हमें मैच जीतने में मदद की।"


मोहम्मद शमी को कोलकाता में पुलिस ने किया तलब, अगले मैच से हो सकते हैं बाहर

बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि दिल्ली डेयरडेविल्स के तेज गेंदबाज जो कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच खेलने के लिए कोलकाता आए थे, वो अपनी टीम के साथ अगले मैच के लिए बैंगलोर नहीं गए हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स का अगला मैच 21 अप्रैल को बैंगलोर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होेगा। हालांकि इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि वो टीम के साथ कब जुड़ेंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications