एशिया कप 2018: हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल टूर्नामेंट से हुए बाहर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और स्पिनर अक्षर पटेल एशिया कप के बाकी बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज दीपक चहर, स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को टीम में शामिल किया गया है।बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
एशिया कप 2018: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 136 रनों से हराकर ग्रुप बी में पहला स्थान हासिल किया अबू धाबी में खेले जा रहे एशिया कप 2018 के छठे और ग्रुप बी के तीसरे मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 136 रनों से बुरी तरह हराकर ग्रुप बी में दो जीत के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 255/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 119 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। राशिद खान (57* एवं 2/13) को उनके जन्मदिन के मौके पर बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
विजय हजारे ट्रॉफी 2018: दूसरे दिन खेले गए सभी मैचों का राउंड अप विजय हज़ारे ट्रॉफी 2018-19 के दूसरे दिन कुल मिलाकर 12 मैच खेले गए, जिसमें हर ग्रुप में तीन-तीन मैच हुए। दूसरे दिन प्रमुख खिलाड़ियों में गौतम गंभीर और चेतेश्वर पुजारा ने बढ़िय अर्धशतकीय पारियां खेली, वहीं महाराष्ट्र के अंकित बावने और गुजरात के प्रियांक पांचाल ने बेहतरीन शतकीय पारियां खेली। हालाँकि दिन का सबसे चर्चा वाला प्रदर्शन झारखंड के शाहबाज़ नदीम का रहा, जिन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर आठ विकेट लिए और लिस्ट ए में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का विश्व रिकॉर्ड बनाया। इरफ़ान पठान ने जम्मू और कश्मीर के लिए अपना पहला मैच खेला और लगभग एक साल बाद मैदान पर वापसी की।
Advertisement
एशिया कप 2018: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की शानदार जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया रोहित शर्मा ने कहा कि शुरुआत से ही हम काफी अनुशासन दिखा रहे थे। हांगकांग के खिलाफ मैच में हमने जो गलतियां की थी उसे यहां पर नहीं दोहराना चाह रहे थे। गेंदबाजों ने आज बेहतरीन प्रदर्शन किया, क्योंकि पिच से कोई मदद नहीं थी। इसके बावजूद हमारे गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया।
एशिया कप 2018: केदार जाधव ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का राज बताया जाधव ने अपनी गेंदबाजी को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने बताया कि नेट में वो ज्यादा गेंदबाजी नहीं करते हैं। सिर्फ कुछ ही ओवर वो नेट में डालते हैं। जाधव का कहना है कि अगर वो नेट में गंभीर होकर ज्यादा गेंदबाजी करने लगेंगे तो जो उन्हें आता है वो भी भूल जाएंगे।
एशिया कप 2018: मनीष पांडे ने बाउंड्री लाइन पर पकड़ा सरफराज अहमद का बेहतरीन कैच, देखें वीडियो
Published 20 Sep 2018, 23:46 ISTManish Pandey takes a sensational catch on the boundary line to dismiss the Pakistan captain. #INDvPAK pic.twitter.com/RmTQhJDQsH
— Akash Gujarathi ?? (@akii3334) September 19, 2018