IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को रोमाचंक मैच में तीन विकेट से हराया जयपुर में खेले गए आईपीएल 2018 के 21वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से हरा दिया। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने सात विकेट खोकर आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली। मुंबई इंडियंस की यह पांच मैचों में चौथी हार है, वहीं राजस्थान रॉयल्स की यह 6 मैचों में तीसरी जीत है। कृष्णप्पा गौतम ने 11 गेंदों में 33 रनों की धुआंधार पारी खेली। जोफ्रा आर्चर को 22 रन देकर तीन विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
IPL 2018: चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन से हराया, अंक तालिका में पहले स्थान पर किया कब्ज़ा
हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2018 के 20वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन से हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182/3 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में केन विलियमसन की 84 रनों की जबरदस्त पारी के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद 178/6 का स्कोर ही बना सकी। अम्बाती रायडू को 79 रनों की धुआंधार पारी खेलने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। चेन्नई सुपरकिंग्स की यह पांच मैचों में चौथी जीत है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पांच मैचों में यह लगातार दूसरी हार है।
Twitter Reactions: सनराइजर्स हैदराबाद vs चेन्नई सुपरकिंग्स
एमएस धोनी: मैं आपको ये नहीं बताऊंगा कि मेरे और ब्रावो के बीच क्या बात हो रही थी, लेकिन मैंने उन्हें प्लान में थोड़ा बदलाव करने को कहा, कभी कभी बेस्ट ड्वेन ब्रावो को भी सलाह की जरूरत पड़ती है।
IPL 2018: दिनेश कार्तिक ने की डकवर्थ लुईस नियम की आलोचना
कार्तिक ने कहा कि यह सही है कि हम डकवर्थ लुईस नियम को सही तरीके से समझ नहीं पाए हैं लेकिन इसमें कई खामियां है इसलिए बीसीसीआई को भारत का वीजेडी मेथड का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि आईपीएल भारतीय टूर्नामेंट है। कार्तिक ने इसे डकवर्थ लुईस से कई मामलों में बेहतर माना है।
दिल्ली डेयरडेविल्स के ट्रेंट बोल्ट ने पकड़ा इस आईपीएल का सबसे शानदार कैच
शनिवार को आईपीएल का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दर्शक उस समय हैरान रह गए जब दिल्ली डेयरडेविल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने एक शानदार कैच पकड़ा। ट्रेंट बोल्ट ने बाउंड्री पर विराट कोहली का शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन रवाना किया।
"Don't really feel bad getting out to a catch like that"Virat Kohli on Trent Boult stunner.#ViratKohli#TrentBoult catch#IPL2018 pic.twitter.com/mv26V4Dcvm
— బేతళుడు (@bhethaludu) April 22, 2018
इशांत शर्मा ने काउंटी क्रिकेट में खेली शानदार अर्धशतकीय पारी
इशांत शर्मा ने काउंटी क्रिकेट के एक मैच में शानदार 66 रनों की पारी खेली है। इशांत ने लेस्टरशायर के खिलाफ ससेक्स की और से खेलते हुए यह रन बनाए हैं। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और एक शानदार छक्का जमाया। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी 2 विकेट हासिल किये।