विराट कोहली बने आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर, टॉप तीनों अवॉर्ड पर जमाया कब्जा
आईसीसी ने वर्ष 2018 के अवॉर्ड घोषित किये। भारतीय कप्तान विराट कोहली को क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के तहत गैरी सोबर्स ट्रॉफी के अलावा टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द ईयर और वन-डे प्लेयर ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड मिला। मंगलवार को आईसीसी ने इसकी घोषणा की। ख़ास बात यह रही कि एक ही वर्ष में आईसीसी के तीनों टॉप अवॉर्ड हासिल करने वाले विराट कोहली पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
आईसीसी की वर्ष 2018 टेस्ट टीम की घोषणा, विराट कोहली को बनाया गया कप्तान
आईसीसी ने वर्ष 2018 की टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया। ग्यारह सदस्यीय इस टीम का कप्तान विराट कोहली को बनाया गया है। वन-डे टीम का कप्तान भी विराट कोहली को ही बनाया गया था। मुख्य बात यह भी रही कि इसमें कोई उप-कप्तान नहीं है। 1 जनवरी से लेकर 31 दिसम्बर 2018 तक के समय किये गए प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया है। टीम इंडिया से विराट कोहली के अलावा जसप्रीत बुमराह और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त को भी शामिल किया गया है। आईसीसी सदस्यों की वोटिंग के आधार पर इस टीम के खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
आईसीसी की वर्ष 2018 वन-डे टीम की घोषणा, भारतीय टीम के चार खिलाड़ी शामिल
आईसीसी ने वर्ष 2018 की वन-डे टीम की घोषणा कर दी है। ग्यारह सदस्यीय इस टीम का कप्तान विराट कोहली को बनाया गया है। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। जनवरी 2018 से लेकर 31 दिसम्बर 2018 के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग देशों से कुल 11 खिलाड़ियों का नाम शामिल किया गया है। ख़ास बात यह रही कि आईसीसी की वर्ष 2018 की वन-डे टीम में भारत से चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
NZ v IND, मैच प्रीव्यू: पहले वनडे मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें ?
मैच का सीधा प्रसारण सुबह 7 बजकर 30 मिनट से अंग्रेजी में स्टार स्पोर्ट्स 1 और हिंदी में स्टार स्पोर्ट्स 3 पर किया जाएगा। मोबाइल आप पर आप हॉटस्टार एप पर जाकर भी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भी मैचों का सीधा प्रसारण होगा।
NZ v IND: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले विराट कोहली का अहम बयान
सीरीज की शुरुआत से पहले पत्रकारों से बातचीत में विराट कोहली ने कहा कि न्यूजीलैंड के पास बड़े स्कोर बनाने की क्षमता है। यहां पर लगातार 300 रन बनते रहते हैं लेकिन हमें उससे घबराना बिल्कुल नहीं है। हमें बस अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना है। अगर हम पहले बैटिंग कर रहे हैं तो हमारा लक्ष्य एक विशाल स्कोर बनाने पर होना चाहिए और अगर दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रहे हैं तो निर्धारित लक्ष्य हासिल करने की तरफ हमें देखना होगा। कोहली ने कहा कि पिछली बार जब हमने न्यूजीलैंड का दौरा किया था तो 300 रनों का लक्ष्य हासिल करने के लिए हमारी बल्लेबाजी में उतनी गहराई नहीं थी।
क्रिकेट न्यूज: क्रुणाल पांड्या ने पूर्व क्रिकेटर जैकब मार्टिन की मदद के लिए दिया ब्लैंक चेक
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या ने जैकब मार्टिन की मदद के लिए ब्लैंक चेक दिया है। आपको बता दें कि जैकब मार्टिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी हैं जोकि इस वक्त अपने इलाज के लिए आर्थिक अभाव से जूझ रहे हैं। जैकब मार्टिन 28 दिसंबर को एक सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे। उनके लिवर और फेफड़ों में गंभीर चोट आई है। इस वक्त वो अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है। बताया जा रहा है कि उनके इलाज का एक दिन का खर्च करीब 70 हजार रूपए आ रहा है।
Get Cricket News In Hindi Here.