क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 24 अगस्त 2018

श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान वनडे टीम: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मंधाना, पूनम राउत, दीप्ति शर्मा, दयालन हेमलता, जेमिमा रॉड्रिग्स, वेदा कृष्णमूर्ति, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी और शिखा यादव। टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), मिताली राज, वेदा कृष्णमूर्ति, जेमिमा रॉड्रिग्स, दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, अनुजा पाटिल, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे और मानसी जोशी।

Ad

England vs India: चौथे टेस्ट मैच में जॉनी बैर्स्टो स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा कि बैर्स्टो की मेडिकल रिपोर्ट क्या आती है, हमें उस पर गौर करना होगा। उनका कहना है कि बैर्स्टो शायद कीपिंग करने में सक्षम ना हों लेकिन बल्लेबाजी कर सकते हैं। हालांकि हमें अभी रिपोर्ट का इंतजार करना होगा। बेलिस ने ये भी कहा कि जॉनी बैर्स्टो से पूरी तरह से कीपिंग छोड़कर सिर्फ बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए भी आग्रह किया जा सकता है।


Duleep Trophy 2018: दूसरे दिन शुरूआती झटकों के बाद इंडिया ब्लू का स्कोर 183-5

डिंडीगुल में खेले जा रहे दिलीप ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले के दूसरे दिन इंडिया ब्लू ने खेल समाप्त होने तक 5 विकेट पर नुकसान पर 183 रन बना लिए थे। स्टंप्स के समय ध्रुव शोरे 86 और सौरभ कुमार 0 रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले इंडिया रेड अपनी पहली पारी में 316 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।


England vs India: भारतीय टीम में शामिल किए गए हनुमा विहारी के बारे में कुछ अहम जानकारियां

13 अक्टूबर 1993 को काकिनाड में जन्में विहारी ने साल 2010 में झारखंड के खिलाफ प्रथम श्रेणी क्रिकेटर के रूप में डेब्यू किया था। हनुमा ने अब तक 63 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में 59.79 की औसत से 5142 रन बनाए हैं, जिसमें 15 शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने 56 मैचों में 2268 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं।


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने डेनियल विटोरी को मुख्य कोच पद से हटाया-रिपोर्ट्स

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुख्य कोच डेनियल विटोरी को मुख्य कोच पद से हटा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल में आरसीबी के लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से ये फैसला लिया गया है। आरसीबी की टीम अपने पूरे टीम मैनेजमेंट में बदलाव चाहती है।


भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले साल फ्लोरिडा में खेला जाएगा टी20 मैच

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले साल क्रिकेट विश्व कप के बाद फ्लोरिडा में टी20 मैच खेला जाएगा। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड फ्लोरिडा में टी20 मैच के लिए प्लानिंग कर रहा है। क्रिकेट विश्व कप के तुरंत बाद इस मैच का आयोजन होगा। उत्तरी अमेरिका में हर साल कम से कम 2 टी20 मैच खेलने की नीति के तहत इस मैच का आयोजन होगा। हालांकि ये सीरीज कितने मैचों की होगी, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications