एबी डीविलियर्स के संन्यास को लेकर विराट कोहली ने किया ट्वीट क्रिकेट जगत के विस्फोटक बल्लेबाज और मिस्टर 360 डिग्री नाम से मशहूर एबी डीविलियर्स अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। 23 मई को अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट कर डीविलियर्स ने संन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया। उनके इस ऐलान के बाद दुनिया भर के क्रिकेटरों ने प्रतिक्रिया दी। सभी ने उनके इस फैसले पर हैरानी जताई क्योंकि वो इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे थे। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में उनके साथी खिलाड़ी विराट कोहली का कोई ट्वीट या मैसेज नहीं आया लेकिन अब उन्होंने भी ट्वीट कर डीविलियर्स के संन्यास पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
ENGvPAK, पहला टेस्ट: तीसरे दिन खराब शुरुआत के बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी संभली
लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की स्थिति काफी नाजुक हो गई है। पाकिस्तान की पहली पारी के 179 रनों के बढ़त के सामने स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 235/6 का स्कोर बना लिया था और 56 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। तीसरे दिन स्टंप्स के समय जोस बटलर 66 और डॉमिनिक बेस 55 रन बनाकर नाबाद थे। हालाँकि एक समय इंग्लैंड का स्कोर 110/6 हो गया था और उनके ऊपर पारी की हार का खतरा था, लेकिन बटलर और बेस ने अविजित शतकीय साझेदारी निभाकर टीम को संभाला।
IPL 2018: राशिद खान के बेहतरीन प्रदर्शन पर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को टैग कर किया ट्वीट
अफगानिस्तान के युवा स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डेन स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2018 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ राशिद खान ने 10 गेंद पर 33 रनों की नाबाद धुंआधार पारी खेली और उसके बाद गेंदबाजी में भी 3 विकेट चटकाए। उनके इस प्रदर्शन के बाद हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है। क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने उनकी काफी तारीफ की है। इसी कड़ी में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भी ट्वीट किया है और अपने ट्टीट में पीएम मोदी को भी टैग किया है।
Twitter Reactions: दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में राशिद खान के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं
कोलकाता में खेले गए आईपीएल 2018 के दूसरे क्वालीफ़ायर में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 13 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स 161/9 का स्कोर ही बना सकी। 27 मई को फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। राशिद खान (10 गेंद 34*, 3 विकेट) को उनके बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। राशिद खान के इस बेहतरीन प्रदर्शन और हैदराबाद की शानदार जीत के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
IPL 2018 : कोलकाता नाइट राइडर्स की हार के बाद शाहरुख खान ने किया शानदार ट्वीट
आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की हार के बावजूद टीम के सह- मालिक शाहरुख खान ने ट्वीट कर टीम के प्रदर्शन की तारीफ की है। उन्होंने लिखा है " हालांकि ये अच्छा नहीं हुआ। अब मुझे अपनी फ्लाइट की टिकट रद्द करानी पड़ेगी। पूरी टीम ने अपने साथ-साथ हमें भी गर्व महसूस कराया। हाँ देखो , मैं मुस्करा रहा हूँ। इस मनोरंजन और ढेर सारे गर्व के पलों के लिए शुक्रिया। हम एक बेहतरीन टीम हैं।" इस मैच में शाहरुख खान तो नदारद दिखे , लेकिन टीम की एक और सह - मालिक जूही चावला टीम के इस महत्वपूर्ण मुकाबले के दौरान मौजूद रहीं।'
भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए मैं 5 अलग-अलग तरह की गेंदबाजी का अभ्यास कर रहा हूं: राशिद खान
अफगानिस्तान और दुनिया के दिग्गज स्पिनर राशिद खान ने भारत के खिलाफ एकमात्र ऐतिहासिक टेस्ट मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए वो 5 अलग-अलग तरह की गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे हैं। अगले महीने अफगानिस्तान की टीम अपने क्रिकेट इतिहास का पहला टेस्ट मैच भारत के खिलाफ खेलेगी। ये मैच 14 जून से शुरु होगा और इसके लिए अफगानिस्तान के सभी क्रिकेटर उत्साहित हैं।
ENGvPAK: चोट की वजह से बाबर आजम पूरी श्रृंखला से हुए बाहर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। बाबर आजम को हाथ में चोट लगी है और इसी वजह से वो इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं।चायकाल के बाद बेन स्टोक्स की गेंद उन्हें लग गई और वो चोटिल हो गए। उनकी चोट गहरी है इसलिए वो दूसरे टेस्ट मैच में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे।