AUS vs IND: अभ्यास मैच में पृथ्वी शॉ को लगी चोट, पहले टेस्ट से हुए बाहर
सिडनी में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ चल रहे चार दिवसीय अभ्यास मैच के तीसरे दिन भारत के पृथ्वी शॉ फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। पृथ्वी शॉ को डीप मिडविकेट बाउंड्री पर कैच लेते समय टखने में चोट लगी और इस वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले एडिलेड टेस्ट से वह बाहर हो गए हैं। बल्ले से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे पृथ्वी के चोटिल होने से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है।
CA XI vs IND, अभ्यास मैच: भारत के 358 के जवाब में तीसरे दिन मेजबान टीम 356/6
सिडनी में खेले जा रहे अभ्यास मैच के तीसरे दिन मेजबान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश ने भारतीय टीम के 358 के जवाब में 356/6 का स्कोर बना लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश की तरफ से चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया और स्टंप्स के समय आरोन हार्डी 69 और हैरी नील्सन 56 रन बनाकर नाबाद थे। इसके अलावा डार्सी शॉर्ट और मैक्स ब्रायंट ने भी अर्धशतक लगाया। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
NZ 'A' vs IND 'A', तीसरा अनाधिकारिक टेस्ट: पहले दिन भारत ए का स्कोर 248/4
व्हांगरेई में आज से शुरू हुए तीसरे अनाधिकारिक टेस्ट के पहले दिन भारत ए ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ चार विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाये। खराब रोशनी की वजह से पहले दिन सिर्फ 69 ओवर का खेल हो सका और अभिमन्यु ईश्वरन और विजय शंकर के अर्धशतक के कारण पहला दिन भारतीय टीम के नाम रहा। स्टंप्स के समय विजय शंकर 60 और शुबमन गिल 47 रन बनाकर खेल रहे थे। गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच इससे पहले खेले गए सीरीज के दो मैच ड्रॉ रहे थे।
रणजी ट्रॉफी 2018-19, चौथा राउंड: तीसरे दिन का राउंड अप
रणजी ट्रॉफी 2018-19 के चौथे राउंड का आज तीसरा दिन था। पंजाब, बिहार, उत्तराखंड, असम और मेघालय ने अपने-अपने मुकाबले जीते। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के लिए परवेज रसूल ने बेहतरीन शतक लगाया और मैच में अपने 10 विकेट भी पूरे किए।
NZ v SL: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान
टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की 17 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:
दिनेश चांडीमल, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, रोशन सिल्वा, निरोशन डिकवेला, दनुष्का गुनातिलका, लाहिरू थिरिमाने, सदीरा समराविक्रमा, दिलरुवान परेरा, लक्षण संदाकन, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, कसुन रजिथा, लाहिरु कुमारा और दुष्मंता चमीरा।
क्रिकेट न्यूज: जोफ्रा आर्चर अब इंग्लैंड के लिए खेल सकते हैं क्रिकेट, ईसीबी ने नियमों में किया बदलाव
ससेक्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर अब इंग्लैंड के लिए खेल सकते हैं। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने नियमों में बदलाव किया है जिसकी वजह से आर्चर का इंग्लिश टीम के लिए खेलने का रास्ता साफ हो गया है। बुधवार को हुई एक मीटिंग में ये फैसला लिया गया।
BAN vs WI, दूसरा टेस्ट: पहले दिन बांग्लादेश ने बनाया 259-5 का स्कोर, शाकिब अल हसन 55 रन बनाकर नाबाद
ढ़ाका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 259-5 का स्कोर बनाया। स्टंप्स के समय कप्तान शाकिब अल हसन 55 और महमुदल्लाह 31 रन बनाकर नाबाद हैं। इसके अलावा शादमन इस्लाम बांग्लादेश के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले 94वें खिलाड़ी बने, उन्होंने अपनी पहली ही पारी में 76 रन बनाए। इसके अलावा बांग्लादेश टीम के पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम ने 14 रनों की पारी में टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे किए और ऐसा करने वाले बांग्लादेश के दूसरे खिलाड़ी बने और य़ह कारनामा करने वाले वो बांग्लादेश के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करे