क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 4 मई 2018

मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराया मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 34वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया है, पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 174/6 का स्कोर खड़ा किया, जिसे मुंबई ने 4 विकेट खोकर 19 ओवर में हासिल कर लिया IPL 2018: आईपीएल के दो प्लेऑफ मुकाबलों को पुणे से कोलकाता किया गया शिफ्ट इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के दो प्लेऑफ मुकाबलों को पुणे से कोलकाता शिफ्ट कर दिया गया है। सुरक्षा वजहों से ऐसा फैसला लिया गया है। एलिमिनेटर गेम और क्वालीफायर 2 के मैच को कोलकाता शिफ्ट कर दिया गया है। आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने ये जानकारी दी।पीटीआई की खबर के मुताबिक राजीव शुक्ला ने स्पष्ट किया कि कोलकाता में एलिमिनेटर और क्वालीफायर मैच खेले जाएंगे। ये दोनों मैच 23 और 25 मई को खेले जाएंगे। पहले ये दोनों मैच पुणे में खेले जाने थे लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने सुरक्षा कारणों से अपना बेस पुणे से शिफ्ट करना चाहा और इसके लिए पहली प्राथमिकता कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम को दी गई। IPL 2018: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से पहले फिट हुए एबी डीविलियर्स चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शनिवार को होने वाले मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। टीम के धाकड़ बल्लेबाज एबी डीविलियर्स अब पूरी तरह से ठीक हैं और वो सीएसके के खिलाफ मैच में खेल सकते हैं। डीविलियर्स वायरल बुखार की वजह से आरसीबी के आखिरी 2 मैचो में हिस्सा नहीं ले पाए थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य कोच डेनियल विट्टोरी ने कहा कि एबी डीविलियर्स अब पूरी तरह से फिट हैं। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक एक शादी में हिस्सा लेने के लिए वापस स्वदेश लौट गए हैं। इसलिए डीविलियर्स को टीम में लाना और भी आसान हो जाएगा। IPL 2018: धोनी ने खराब गेंदबाजी को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मिली करारी हार का कारण बताया चेन्नई सुपरकिंग्स को कोलकाता नाइटराडर्स के करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात मौजूदा समय के सबसे शानदार फील्डर रविंद्र जडेजा की खराब फील्डिंग रही, जिन्होंने लगातार दो गेंदों पर सुनील नरेन का कैच छोड़ा। इसके अलावा एक बार फिर टीम के गेंदबाजों ने कप्तान धोनी को निराश किया। प्रेजेंटेशन सेरेमनी में धोनी ने कहा, "मैं इस हार से काफी निराश हूं और हमें गेंदबाजी में और अच्छा करने की जरूरत है। हालांकि अगर हम थोड़े और रन बनाते, तो शायद हम जीत सकते थे। IPL 2018: चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मिली जीत के बाद दिनेश कार्तिक ने की शुबमन गिल की तारीफ कोलकाता नाइटराइडर्स ने कल ईडन गार्डन्स में खेले गए अहम मैच में युवा बल्लेबाज शुबमन गिल के आईपीएल करियर के पहले अर्धशतक के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हराया। इस शानदार जीत के बाद टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी युवा बल्लेबाज गिल की जमकर तारीफ की। मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कार्तिक ने कहा, इसका श्रेय काफी हद तक फ्रैंचाइजी को जाना चाहिए, जिन्होंने नीलामी के दौरान कई अंडर 19 खिलाड़ियों को खरीदा। वो सभी काफी प्रतिभाशाली हैं। शुबमन एक स्पेशल टैलेंट हैं। हालांकि मैं शुबमन गिल की पारी की ज्यादा तारीफ न करते हुए उनके ऊपर अतिरिक्त दबाव नहीं डालना चाहता। मैं उन्हें आने वाले सालों में भारतीय टीम के लिए अच्छे खेलते हुए देख रहा हूं। इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए विराट कोहली ने किया सरे काउंटी क्लब के साथ करार भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने आधिकारिक तौर पर इंग्लैंड काउंटी टीम सरे के साथ करार कर लिया है। वो जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली अहम सीरीज से पहले अभ्यास के लिए के लिए काउंटी में खेलते हुए आएंगे नजर। काफी समय से यह बात सामने आ रही थी कि विराट कोहली सरे के लिए काउंटी खेल सकते हैं, हालांकि आखिरकार सरे ने अपनी वेबसाइट पर इस बात की आधिकारिक घोषण भी कर दी है।

अफगानिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने कहा है कि उन्हें भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की तरह जबरदस्त ट्रेनिंग करने की कोई जरूरत नहीं है, खासकर जब वो विराट से लंबे छ्क्के लगा सकते हैं। साथ ही में उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय टीम में उनका सबसे अच्छा दोस्त एम एस धोनी हैं।
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications