क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 5 जनवरी 2018

SAvIND, पहला टेस्ट: पहले दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 286 रनों पर सिमटी, भारत की खराब शुरुआत दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच आज से केपटाउन में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच शुरू हुआ। भारतीय गेंदबाजों के बढ़िया प्रदर्शन के कारण दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 286 रनों पर ही सिमट गई। जवाब में भारत की बेहद खराब शुरुआत हुई और पहले दिन स्टंप्स तक भारत ने तीन विकेट नुकसान पर 28 रन बना लिए थे। पहली पारी में भारतीय टीम अभी 258 रन पीछे है और अब लड़ाई पहले पारी की बढ़त की है। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में एबी डीविलियर्स और फाफ डू प्लेसी ने अर्धशतक लगाया, वहीं भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।


SAvIND, पहला टेस्ट: पहले दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र

# जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए अपना डेब्यू किया और टेस्ट खेलने वाले 290वें भारतीय खिलाड़ी बने। दक्षिण अफ्रीका में डेब्यू करने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी। # डेल स्टेन ने सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह (417) को पीछे छोड़ा और अब लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं।


आईसीसी रैंकिंग: टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय
स्थान नाम मैच अंक रेटिंग
1 न्यूजीलैंड 18 2262 126
2 पाकिस्तान 23 2843 124
3 भारत 28 3385 121
4 इंग्लैंड 17 2029 119
5 वेस्टइंडीज 22 2538 115
6 दक्षिण अफ्रीका 20 2238 112
7 ऑस्ट्रेलिया 15 1665 111
8 श्रीलंका 27 2385 88
9 अफ़ग़ानिस्तान 25 2157 86
10 बांग्लादेश 17 1289 76

ICC टी20 रैंकिंग: बल्लेबाजों में कॉलिन मुनरो और गेंदबाजों में इश सोढ़ी टॉप पर, टीम रैंकिंग में न्यूजीलैंड पहले स्थान पर

बल्लेबाजों की रैंकिंग में सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले कॉलिन मुनरो 11 स्थान के जबरदस्त फायदे से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।गेंदबाजी रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है और इश सोढ़ी 9 स्थान के फायदे से पहले स्थान पर पहुँच गए हैं। 2009 और 2010 में न्यूजीलैंड की तरफ से ब्रेंडन मैकलम और डेनियल विटोरी एक ही समय में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में टॉप पर थे और अब मुनरो एवं सोढ़ी ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया।


भारत के खिलाफ भविष्य में द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने का सपना छोड़ दे पीसीबी: जावेद मियांदाद

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कोच जावेद मियांदाद ने अपने घरेलू राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड को सलाह दी है कि भविष्य में भारत के खिलाफ क्रिकेट खेलने का सपना छोड़ कर, अपने देश के क्रिकेट के स्ट्रक्चर के बारे में विचार करें। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारतीय क्रिकेट बोर्ड से किसी भी प्रकार की द्विपक्षीय सीरीज खेलने को लेकर बार-बार कहने की आवश्यकता नहीं है। जावेद ने इस मामले को लेकर आगे कहा कि भारत हमारे साथ क्रिकेट नहीं खेलना चाहता।


AUSvENG, पांचवा टेस्ट: खराब शुरुआत के बाद संभली ऑस्ट्रेलियाई पारी, वॉर्नर-खवाजा ने जमाए अर्धशतक

एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 193 रन बनाकर मजबूर स्थिति की तरफ कदम बढ़ा लिये हैं। उस्मान खवाजा 91 और स्टीव स्मिथ 44 रन बनाकर क्रीज पर है। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया अभी इंग्लैंड से 153 रन पीछे है। इससे पहले इंग्लैंड ने दूसरे दिन 235/5 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 346 रन बनाकर आउट हो गई।


SAvIND: पानी की कमी के चलते भारतीय खिलाड़ियों को नहाने के लिए मिले सिर्फ 2 मिनट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में पहला टेस्ट चल रहा है लेकिन गर्मी के साथ वहां पानी की समस्या भी काफी हो गई है। पिच बनाने के लिए पहले परेशानी हुई थी इसके बाद सूखे के चलते पानी की कमी भी दर्ज की गई। भारतीय टीम के खिलाड़ियों को नहाने के लिए सिर्फ 2 मिनट लेने के लिए कहा गया। पानी की बचत के लिए यह निर्देश दिया गया।


AUSvENG: स्टीव स्मिथ सबसे तेज 6 हजार रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

शानदार फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। उन्होंने एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए 6000 टेस्ट रन का आंकड़ा छू लिया और गैरी सोबर्स के साथ सबसे तेज छह हजार रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। सोबर्स और स्मिथ दोनों ने 6000 टेस्ट रन बनाने के लिए 111 पारियां खेली हैं। पहले स्थान पर सर डॉन ब्रैडमैन हैं, उन्होंने 68 पारियां खेलते हुए यह कारनामा किया था।


श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या आजकल बैसाखियों के सहारे चलने को मजबूर हैं

कभी क्रिकेट के मैदान में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से गेंदबाजों के होश उड़ा देने वाले सनथ जयसूर्या को आज दो कदम चलने के लिए भी बैसाखी का सहारा लेना पड़ रहा है। वह घुटने की समस्या से पीड़ित हैं।


BBL 2017-18: ब्रिस्बेन हीट ने पर्थ स्कॉर्चर्स को 49 रनों से हराया

बिग बैश लीग में आज ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में ब्रिस्बेन हीट और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच मुकाबला खेला गया। मेजबान ब्रिस्बेन टीम ने इस मुकाबले को एकतरफा करते हुए 49 रनों से अपने नाम किया। ब्रिस्बेन हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन और मैकलम मजबूत शुरुआत और 'मैन ऑफ़ द मैच' बेन कटिंग की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत 20 ओवर में 191/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम 142 रनों पर ढेर हो गई और ब्रिस्बेन ने यह मुकाबला अपने नाम किया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications