IPL 2018: चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया, अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्ज़ा पुणे में खेले गए आईपीएल 2018 के 35वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्ज़ा कर लिया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 127/9 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 4 विकेट खोकर 18 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। जडेजा ने सिर्फ 18 रन देकर तीन विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। आरसीबी की नौ मैचों में यह छठी हार है और उनका टॉप चार में पहुंचना अब बेहद मुश्किल है।
IPL 2018: सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 7 विकेट से हराया, अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंचे
हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2018 के 36वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 7 विकेट से हराकर अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्ज़ा कर लिया है। दिल्ली डेयरडेविल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दिल्ली डेयरडेविल्स की 10 मैचों में यह सातवीं हार है और टॉप चार में उनके पहुंचने का सपना लगभग समाप्त हो गया। राशिद खान (2/23) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
Twitter Reactions: आरसीबी के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं
रविचंद्रन अश्विन ने खराब बल्लेबाजी को बताया मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार का कारण
अश्विन ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरामनी में कहा,"हमने अच्छी क्रिकेट खेली, लेकिन अंत में हमने रन कम बनाए, जो हमारी हार का बड़ा कारण रहा। अंत में स्टोइनिस ने तेजतर्रार पारी खेलकर हमें 174 रनों तक पहुंचाया, वरना हम वहां तक भी नहीं पहुंच पाते। हालांकि हमारे गेंदबाजोें ने शानदार प्रदर्शन किया। यह टूर्नामेेंट बिल्कुल भी आसान नहीं है, लेकिन अगर हम ऐसी ही क्रिकेट खेलते हैं, तो निश्चित ही हम प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे।"
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए आयरलैंड टीम का ऐलान
विलियम पोर्टरफील्ड (कप्तान), एंड्रू बैलबर्नी, एड जोयस, एंड्रू मैकब्रायन, टिम मुर्टाघ, केविन ओ'ब्रायन, नियाल ओ'ब्रायन, बॉयड रैंकिन, जेम्स शैनन, पॉल स्टर्लिंग, गैरी विल्सन, टायरन केन, नाथन स्मिथ और स्टुअर्ट थॉम्पसन।
Twitter Reactions: किंग्स इलेवन पंजाब vs मुंबई इंडियंस