क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 7 अगस्त 2018

SLU19 v INDU19, चौथा यूथ वन-डे: भारत ने श्रीलंका को 135 रनों से हराया

Ad

भारत अंडर 19 टीम ने श्रीलंका में चल रही यूथ वन-डे सीरीज के चौथे मैच में मेजबान टीम को 135 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6 विकेट पर 278 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 37।2 ओवर में 143 रन बनाकर आउट हो गई।


IND 'A' v SA 'A', पहला अनाधिकारिक टेस्ट: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 30 रन से हराया

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले अनाधिकारिक टेस्ट के अंतिम दिन भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए को एक पारी और 30 रनों से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 308 रनों पर समाप्त हो गई। उनके बल्लेबाजों ने जबरदस्त संघर्ष क्षमता प् परिचय देते हुए अंतिम ओवरों तक टिके रहे लेकिन दिन के अंतिम ओवर से पहले मोहम्मद सिराज ने आखिरी विकेट झटककर मैच ड्रॉ कराने के मंसूबों पर पाणी फेर दिया।


SLvSA: फाफ डू प्लेसी कंधे में चोट के कारण श्रीलंका दौरे से हुए बाहर

दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी कंधे में चोट के कारण श्रीलंका दौरे से बाहर हो गए हैं। प्लेसी को पल्लेकेले में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले के दौरान कैच लेते वक्त चोट लगी थी।


शिखर धवन अपने खेल में बदलाव नहीं लाना चाहते: सुनील गावस्कर

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाडी़ सुनील गावस्कर ने शिखर धवन की आलोचनी की है और उनका मानना है कि धवन खेल के सबसे लंबे प्रारूप में अपने खेल में बदलाव नहीं लाना चाहते। धवन एक आक्रमक बल्लेबाज है, लेकिन लगातार विदेशों में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है।


हम अगर भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाएंगे, तो विराट कोहली पर उसका असर देखने को मिलेगा- ट्रेवर बेलिस

इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस का मानना है कि अगर उनके गेंदबाज भारतीय टीम के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव बनाएंगे, तो उसका असर विराट कोहली के ऊपर भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा बेलिस का मानना है कि भारतीय टीम अपनी गलतियों से जरूर सीखेगी।


England vs India: लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम को चेतेश्वर पुजारा और कुलदीप यादव को खिलाना चाहिए- हरभजन सिंह

दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को टीम में चेतेश्वर पुजारा और कुलदीप यादव को जरूर खिलाना चाहिए। इसके अलावा हरभजन का यह भी मानना है कि भारत ने पहले टेस्ट में दो स्पिनर नहीं खिलाकर गलती की थी।


England vs India: जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट से हुए बाहर

लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 9 अगस्त से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। जसप्रीत बुमराह इस बार भी टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। अंगूठे की चोट से रिकवर हो रहा यह खिलाड़ी लॉर्ड्स टेस्ट से भी बाहर हो गया है। इससे पहले एजबेस्टन टेस्ट में भी बुमराह नहीं खेल पाए थे।


विराट कोहली लीजेंड बनने के नजदीक: महेंद्र सिंह धोनी

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विराट कोहली की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि वे इस समय श्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। इसके अलावा माही ने आगे कहा कि कोहली उस स्तर तक आ गए हैं जहां से उन्हें लीजेंड कहा जाएगा । पूर्व भारतीय कप्तान ने कोहली की कप्तानी की भी सराहना की।


SLvSA: क्विंटन डी कॉक को अंतिम दो वनडे मुकाबलों के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम का कप्तान बनाया गया

फाफ डू प्लेसी के चोटिल होने के बाद क्विंटन डी कॉक को एकदिवसीय टीम की कप्तानी दी गई है, तो एकमात्र टी20 मुकाबले में जेपी डुमिनी टीम की कमान संभालेंगे। प्लेसी को तीसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए कंधे में चोट लगी थी, जिसके बाद वो श्रीलंका दौरे से बाहर हो गए थे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications