IPL 2018: सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 रन से हराया
आईपीएल के 39वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 146 रन बनाकर आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 141 रन बनाकर मुकाबला गंवा दिया और लगभग प्लेऑफ़ से बाहर हो गई।
मुझे यकीन था कि मैं जसप्रीत बुमराह के ओवर में रन बना सकता हूं- दिनेश कार्तिक
कोलकाता नाइटराइडर्स को कल मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए अहम मुकाबले में 13 रनों की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने के बाद कोलकाता की टीम ने मुंबई को 20 ओवर के बाद 181 रनों पर रोका। हालांकि कोलकाता की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी और क्रिस लिन के साथ बल्लेबाजी करने सुनील नारेन की जगह शुबमन गिल आए, तो सबको काफी हैरानी हुई। मैच के बाद जब इस फैसले के बारे में केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "सुनील अच्छा फील नहीं कर रहे थे। वो 18वें ओवर में मैदान से भी चले गए थे।"
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के सरे काउंटी के साथ करार करने के बाद अब अनुमान लगाए जा रहे हैं कि 14 जून से बैंगलोर में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए अजिंक्या रहाणे को भारतीय टीम की कप्तानी मिल सकती है। 8 मई को जब चयनकर्ता बैंगलोर में बैठेंगे, तो वो भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले 6 अलग टीमों का चयन करेंगे।
IPL 2018: मैं अब बल्लेबाजी का अभ्यास नहीं करता- हार्दिक पांड्या
कल कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हुए मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन कर मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने वाले हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद बड़ी बात कहते हुए कहा कि उन्होंने बल्लेबाजी का अभ्यास करना छोड़ दिया है। केकेआर के खिलाफ गए मैच में पांड्या ने बल्ले के साथ 20 गेंदों में 35 रन बनाए, तो गेंद के साथ उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट भी हासिल किए। इसके अलावा पांड्या 14 विकेट के साथ आईपीएल के 11वेें सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्हें ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था। मैच के बाद अपने प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर पांड्या ने कहा, "मैं कुछ भी अलग नहीं कर रहा हूं। मैंने बल्लेबाजी का अभ्यास करना छोड़ दिया है। मैं बस सकारात्मक रहने की कोशिश करता हूं और बस एक हिट की बात है। आप एक छक्का मारते हैं और सब कुछ बदल जाता है। विकेट लेकर अच्छा लगता है और मुझे खुशी है कि पर्पल कैप मेरे पास है।"
IPL 2018: सुनील गावस्कर ने केन विलियमसन की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की
पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन की तुलना चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से की है। गावस्कर का मानना है कि दबाव में दोनों ही खिलाड़ी बेहद शांत रहते हैं और धैर्य से काम लेते हैं।वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच के लिए विश्व एकादश की टीम घोषित
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले एकमात्र टी20 के लिए विश्व एकादश में ल्युक रोंकी और मिचेल मैक्लेनेघन को शामिल किया गया है। इसके साथ ही अंतिम ग्यारह की टीम भी पूरी हो गई है। यह मुकाबला 31 मई को लन्दन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। आईसीसी से इस मैच को अंतरराष्ट्रीय दर्जा प्रदान किया गया है।