ENGvIND: 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में होने वाली 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। 16 सदस्यीय टीम में उमेश यादव और अंबाती रायडू की वापसी हुई है। वहीं अंजिक्य रहाणे को टीम में जगह नहीं मिली है। इसके अलावा मनीष पांडे को भी वनडे टीम में जगह नहीं मिली है। INDvAFG: एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान, अजिंक्य रहाणे को बनाया गया टीम का कप्तान अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। विराट कोहली की गैर मौजूदगी में अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान बनाया गया है। भारतीय टीम में करूण नायर की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टीम का हिस्सा रहे रोहित शर्मा को टीम में शामिल नहीं किया गया है। 14 जून को बैंगलोर में होने वाला मैच अफगानिस्तान का पहला टेस्ट मैच होगा। इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। 15 सदस्यीय टीम की अगुवाई विराट कोहली करेंगे। आईपीएल में खराब प्रदर्शन के बावजूद मनीष पांडे टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। वहीं टीम में सभी प्रमुख खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।उमेश यादव आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं और इसका ईनाम उन्हें मिला है। उमेश यादव की टी20 टीम में वापसी हुई है। वहीं वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 15 रन से हराया पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर के 82 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरो में 8 विकेट के नुकसान पर 158/8 का स्कोर खड़ा किया था, एंड्रु टाई ने 34 रन देकर 4 विकेट लिए थे, जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के एल राहुल के नाबाद 95 रनों की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना पाई, कृष्णप्पा गौतम ने 12 रन देकर 2 विकेट लिए IPL 2018: पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए आईपीएल को बीच में छोड़कर जा सकते हैं इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल का 11वां सीजन के बीच कुछ टीमों को झटका लग सकता है और इंग्लैंड के चार खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय कमिटमेंट के कारण आईपीएल को बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा सकता है। रॉयल चैलेंर्स बैंगलोर के खेलने वाले क्रिस वोक्स और मोईन अली, चेन्नई सुपरकिंग्स से खेलने वाले मार्क वुड और राजस्थान रॉयल्स से खेलने वाले बेन स्टोक्स वो खिलाड़ी है जो पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए पहले ही वापस चले जा सकते हैं। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 24 मई को खेला जाएगा। IPL 2018: बीसीसीआई ने सनराइजर्स हैदराबाद से भुवनेश्वर कुमार को आराम देने के लिए आग्रह किया था- रिपोर्ट्स आईपीएल के 11वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को चार मैचों में टीम से बाहर बैठना पड़ा था। वापसी करने के बाद भुवी ने खुद इस बात को माना था कि वो चोटिल नहीं थे और सावधानी के तौर पर नहीं खेल रहे थे। हालांकि टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार भुवनेश्वर कुमार को थकावट से बचाने के लिए आराम दिया गया था। इस सीजन के शुरू होने से पहले यह रिपोर्ट सामने आई थी कि बीसीसीआई ने टीम फ्रैंचाइजी से भारतीय गेंदबाजों के वर्कलोड को लेकर भी बात की थी। अब ऐसा लग रहा है कि फ्रैंचाइजी ने भुवनेश्वर कुमार को ना खिलाकर उसी प्लान पर काम किया है। IPL 2018: विराट कोहली ने खराब बल्लेबाजी को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार का कारण बताया रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली 5 रनों की हार के बाद लगभग उनका प्ले ऑफ में पहुंचना अब मुश्किल हो गया है। पहले गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 146 रनों पर रोकने के बाद भी आरसीबी की टीम अंत में जीत हासिल नहीं कर पाई।इस करारी हार के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का गुस्सा साफ तौर पर देखा जा सकता था। पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कोहली ने कहा, "इस हार को सह पाना मुश्किल है। हम हारना डिजर्व करते थे, क्योंकि हमारा प्रदर्शन उस लेवल का था ही नहीं। हमने पहले 6 ओवर में करीब 60 रन बनाए, लेकिन फिर भी हम लक्ष्य से दूर रह गए। इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की एकदिवसीय और टी20 टीम का ऐलान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जून में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय और टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टिम पेन को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है, तो आरोन फिंच को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है। इसके अलावा नाथन लायन की 2016 के बाद पहली बार वनडे टीम में वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के दो तेज़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस चोट के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। इन दोनोें की गैर मौजूदगी में नाथन लायन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में अहम किरदार निभा सकते हैं।