IPL 2018: मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 102 रनों से बुरी तरह हराया, अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंचे कोलकाता में खेले गए आईपीएल 2018 के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 102 रन से बुरी तरह हराकर अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210/6 का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में केकेआर की टीम सिर्फ 108 का स्कोर बना सकी। इशान किशन ने सिर्फ 21 गेंद में 62 रनों की धुआंधार पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इस बेहतरीन जीत की बदौलत मुंबई इंडियंस अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। केकेआर के खिलाफ मुंबई इंडियंस की यह लगातार आठवीं जीत है और रनों के मामले में आईपीएल में केकेआर की यह सबसे बड़ी हार है।
IPL 2018: प्ले ऑफ और फाइनल मुकाबले अब 8 की जगह शाम 7 बजे होंगे शुरू
राजीव शुक्ला ने कहा, "आईपीएल पूरी तरह से फैंस के लिए है और फैंस का फायदा देखते हुए इस बात का फैसला लिया गया है कि प्ले ऑफ और फाइनल मुकाबले अब एक घंटे पहले शुरू होंगे। मैच के लंबे चलने से न सिर्फ स्टेडियम में मौजूद फैंस के लिए मुश्किलें पैदा हो जाती है, बल्कि टीवी पर देख रहे दर्शकों के लिए भी मुश्किल हो जाता है। मैच अगर एक घंटे पहले शुरू होता है, तो अगले दिन ऑफिस, स्कूल और कॉलेज जाने वालों को कोई दिक्कत नहीं होगी।"
मैं अपने प्रदर्शन को अपनी दादी और परिवार को समर्पित करता हूं- एंड्रू टाई
एंड्रू टाई ने पूरे मैच के दौरान अपने हाथ में बैंड पहना हुआ था, जिसमें 'Grandma" लिखा हुआ था और उन्हें हर विकेट लेने के बाद काफी भावुक देखा गया था। उन्होंने कहा, "मंगलवार को मेरी दादी को देहांत हो गया और मैं अपने इस प्रदर्शन को अपनी दादी और पूरे परिवार को समर्पित करना चाहता हूं। मेरे लिए यह काफी कठिन दिन रहा है। "
मैं पावरप्ले का फायदा उठाने के लिए बल्लेबाजी करने ऊपर आया था- रविचंद्रन अश्विन
"हम पावपप्ले में अटैक करते हुए इस मैच में अपनी पकड़ को और मजबूत करना चाहते थे। मेरा ऊपर आना एक प्रयोग था, हम पिछले मैच में भी इस चीज के बारे में सोच रहे थे। एक टीम होने के नाते हमें अपनी कमी पता है और हम उसी कोे सही करने की कोशिश कर रहे हैं।"
इंग्लैंड में होने वाली सीरीज के लिए भारतीय ए टीम का ऐलान एकदिवसीय ट्राई सीरीज के लिए भारत ए:
श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शुबमन गिल, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, संजू सैमसन, दीपक हूडा, ऋषभ पंत, विजय शंकर, कृष्णप्पा गौतम, अक्षर पटेल, क्रुणाल पांड्या, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और खलील अहमद। चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया ए: करुण नायर (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रविकुमार समर्थ, पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, हनुमा विहारी, अंकित बावने, विजय शंकर, के एस भरत, जयंत यादव, शाहबाज नदीम, अंकित राजपूत, मोहम्मद सिराज, रजनीश गुरुबानी और नवदीप सैनी।
Twitter Reactions: राजस्थान रॉयल्स vs किंग्स इलेवन पंजाब
राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच के दौरान अजिंक्य रहाणे से मिलने मैदान में पहुंचा फैन
मंगलवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल का 40वां मुकाबला खेला गया। मैच के दौरान एक प्रशंसक अंजिक्य रहाणे से मिलने सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में आ पहुंचा। इसी वजह से मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।