क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 9 नवंबर 2017

INDvSL: श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच के लिए बोर्ड अध्यक्ष एकादश की घोषणा नमन ओझा की गैरमौजूदगी में संजू सैमसन को इस टीम की कप्तानी सौंपी गई है। केरल के संजू सैमसन के अलावा इस टीम में पंजाब के अभिषेक गुप्ता, अनमोलप्रीत सिंह और जीवनजोत सिंह, मध्य प्रदेश के आवेश खान, केरल के जलज सक्सेना, संदीप वारियर और रोहन प्रेम, हैदराबाद के तन्मय अग्रवाल, रवि किरण, बी संदीप और आकाश भंडारी को शामिल किया गया है।


रणजी ट्रॉफी राउंड अप: सुरेश रैना फिर से फ्लॉप, मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा के शतक, अजिंक्य रहाणे और केएल राहुल ने निराश किया

रणजी ट्रॉफी 2017-18 के पांचवें राउंड की आज से शुरुआत हुई और पहले दिन भारतीय टेस्ट खिलाड़ियों ने मिला-जुला प्रदर्शन किया। मुरली विजय ने तमिलनाडु और चेतेश्वर पुजारा ने सौराष्ट्र की तरफ से शानदार शतक लगाया, वहीं मुंबई के लिए अजिंक्य रहाणे और कर्नाटक के लिए केएल राहुल फ्लॉप रहे। सुरेश रैना का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और एक बार फिर वो बड़ा स्कोर नहीं बना सके।


INDvNZ: तीसरे टी20 से पहले राष्ट्रगान नहीं बजने का कारण सामने आया

केरल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जयेश जॉर्ज ने मामले को लेकर कहा," हाँ, हमारे तरफ से ये गलती हुई। हम सभी मैदान पर थे और बारिश के बाद जल्द से जल्द मैच शुरू करवाना चाहते थे। इसी वजह से राष्ट्रगान नहीं बज पाया और हम इसके लिए देशवासियों से माफ़ी मांगते हैं और विश्वास दिलाते हैं कि ऐसा आगे से नहीं होगा।"


विराट कोहली से क्रिकेट सीखना चाहते हैं WWE रेसलर फिन बैलर

फिन बैलर ने कोहली से मिलने की इच्छा जताते हुए कहा कि मुझे उनके साथ अभ्यास करना है। इसके अलावा फिन क्रिकेट की बारीकियां और नियम-कायदे भी सीखना चाहते हैं। कोहली की शानदार फिटनेस काफी करीब से देखने के लिए फिन उनके साथ मैदान के 2 चक्कर भी लगाना चाहते हैं। आयरलैंड से आने वाले इस 36 वर्षीय रेसलर को क्रिकेट के बारे में ज्यादा कुछ मालूम नहीं है।


जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार हैं: सुनील गावस्कर

बुमराह के बारे में गावस्कर ने कहा कि वो तेज पिचों खासकर दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में अपनी सटीक गति से उपयोगी साबित हो सकते हैं। चहल के बारे में गावस्कर ने कहा कि जज्बे और जोश के अलावा टर्न के कारण उन्हें भी उपयोग में लाया जा सकता है और दोनों टेस्ट क्रिकेट से हिसाब से तैयार हैं।


वेस्टइंडीज की टीम ने पाकिस्तान में टी20 सीरीज खेलने से किया इंकार

पाकिस्तान में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए आ रही वेस्टइंडीज की टीम ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है। टीम के कई बड़े खिलाड़ियों ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर चिंता जताई है और अब यह दौरा आगे खिसकने की खबरें सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरे की योजना अब अगले साल बनाने के लिए कहा है।


महेंद्र सिंह धोनी फिट हैं और 2020 का टी20 विश्वकप खेल सकते हैं: आशीष नेहरा

नेहरा ने कहा कि अगर मैं 39 साल की उम्र में तेज गेंदबाजी कर सकता हूँ, तो धोनी भी 2020 का टी20 विश्वकप खेल सकते हैं। धोनी का ऐसा व्यक्तित्व है कि किसी को यह बताने की जरुरुत नहीं है कि उन्हें क्या करना है। वे खुद इस बात का निर्णय कर सकते हैं कि उन्हें खेलना जारी रखना है या नहीं?


राजस्थान के 15 वर्षीय गेंदबाज ने टी20 मुकाबले में बिना रन दिए झटके 10 विकेट

दिशा क्रिकेट एकेडमी और पर्ल क्रिकेट एकेडमी के बीच हुए इस मुकाबले में दिशा क्रिकेट एकेडमी की तरफ से आकाश खेल रहे थे। पर्ल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी और दिशा क्रिकेट एकेडमी ने उन्हें 156 रनों का लक्ष्य दिया। आकाश ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में कोई रन नहीं दिया और सभी 10 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजते हुए पूरी विपक्षी टीम को 36 रन पर आउट कर दिया।