सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग (Priyam Garg) ने डेविड वॉर्नर (David Warner) को टीम की कप्तानी से हटाने के फैसले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वॉर्नर को कप्तानी से हटाने का फैसला मैनेजमेंट का था लेकिन मेरे हिसाब से वॉर्नर और केन विलियमसन दोनों ही बेस्ट हैं।
इंडिया टीवी के साथ खास बातचीत में प्रियम गर्ग से पूछा गया कि सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी में बदलाव होने के बाद क्या चीजें चेंज हुईं। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा "मेरे हिसाब से थोड़ा बहुत आपसी बातचीत में चेंज आया। प्लेयर्स को लेकर दोनों ही कप्तानों का अलग नजरिया है। ये प्लेयर के ऊपर डिपेंड करता है कि वो किस तरह से कप्तान को भरोसा दिला सकता है कि मैच में अपना 100 प्रतिशत योगदान देगा। मुझे केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर दोनों पसंद हैं। कप्तानी में बदलाव का फैसला मैनेजमेंट का था लेकिन मेरे हिसाब से दोनों ही बेस्ट हैं।"
ये भी पढ़ें: ट्रेंट बोल्ट बड़ी वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं लेंगे हिस्सा
प्रियम गर्ग ने पिछले आईपीएल सीजन किया था अपना डेब्यू
प्रियम गर्ग ने आईपीएल 2020 में कुल 14 मुकाबले अपनी टीम के लिए खेले थे। लेकिन आईपीएल 2021 के पहले हाफ के दौरान उन्हें मौका नहीं मिला। प्रियम गर्ग भले ही प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे लेकिन उन्हें अपने सीनियर्स से काफी कुछ सीखने का मौका मिला।
प्रियम गर्ग ने बताया कि टीम में रहते हुए उन्होंने क्या सीखा। उनके मुताबिक अनुशासन का काफी महत्व है। अगर आप अपनी लाइफ में अनुशासन का कड़ाई से पालन करते हैं तो फिर अपने लक्ष्य को जरूर हासिल कर सकते हैं। मैं पिछले साल वीवीएस लक्ष्मण और मनीष भाई से पहली बार मिला था तो यही चीज सीखी है।
ये भी पढ़ें: वसीम अकरम ने मोहम्मद आमिर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी