डेविड वॉर्नर ने चुने विश्व के तीन महान बल्लेबाज, इस भारतीय खिलाड़ी को दी जगह

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने दुनिया में इस समय के तीन महान बल्लेबाजों को चुना हैे। इस लिस्ट में उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को भी जगह दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान इस बारे में बात की है।

दरअसल, कोरोना वायरस के चलते अब जब दुनिया ठहर गई है और सभी खेल गतिविधियां स्थगित हो चुकी हैं तो खिलाड़ी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से बातचीत कर रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिये ही ये खिलाड़ी अपने फैन्स के साथ जुड़े रहने की कोशिश भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में डेविड वॉर्नर न्यूजीलैंड के कप्तान और उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के टीममेट केन विलियमसन से इंस्टाग्राम लाइव से बातचीत कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: 'सचिन को स्लेज मत करना, नहीं तो मुश्किल में पड़ जाओगे'

इस दौरान उन्होंने इस समय विश्व के तीन महान बल्लेबाज चुने जिनमें भारत के विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन शामिल हैं। वॉर्नर ने कहा कि मैं स्मिथ और कोहली को महान बल्लेबाज मानता हूं। मैं आपको, स्टीव स्मिथ को और विराट को पूरी जिंदगी बल्लेबाजी करते देख सकता हूं।

वहीं, यही प्रश्न जब वॉर्नर ने केन विलियमसन से पूछा तो उन्होंने विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को चुना। उन्होंने कहा, ''इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को चुनना मुश्किल है। ये दोनों ही हमारे समय के शानदार खिलाड़ी हैं।''

इस लाइव चैट में वॉर्नर ने विलियमसन से 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल पर भी बात की। इस पर विलियमसन ने कहा, “वो बहुत भावुक कर देने वाला लम्हा था। हम इसके लिए तैयार नहीं थे। लेकिन, खेल की दुनिया में इस तरह के लम्हे आते रहते हैं। कई बार चीजें हमारे काबू में नहीं होतीं। खास बस इतना है कि वो वर्ल्ड कप का फाइनल था। लेकिन, मुझे गर्व है कि हमने वहां बेहतरीन प्रदर्शन किया था। मैच के बाद मुझे महसूस हुआ कि कोई शिकायत करना सही नहीं होगा। कई बार हम वो नहीं कर पाते जो करना चाहते हैं।”

Quick Links

Edited by Naveen Sharma