David Warner International Career Ends after Elimination of Australia: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सेमीफाइनल के लिए चार टीमों ने अपना स्थान पक्का कर लिया है। ग्रुप 1 से भारत और अफगानिस्तान ने जगह बनाई है, तो ग्रुप 2 से इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल का स्पॉट पक्का किया है। बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान ने ऐतिहासिक जीत हासिल की और ऑस्ट्रेलिया को भी टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। अफगानिस्तान ने पहली बार आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट के अंतिम चार में जगह बनाई है। हालांकि अफगानिस्तान की जीत और ऑस्ट्रेलिया के बाहर होने से टी20 क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अंत हो चुका है।
दरअसल, डेविड वॉर्नर ने यह पहले ही साफ़ कर दिया था कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे, क्योंकि इस साल की शुरुआत में उन्होंने वनडे और टेस्ट फॉर्मेट को पहले ही अलविदा कह दिया था। इसलिए अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला भारत के खिलाफ खेल लिया है। ऑस्ट्रेलिया मेंस क्रिकेट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने थैंक्स डेवी लिखा है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया कि, 'डेविड वॉर्नर जैसा कोई नहीं कर सका हम तुम्हे याद रखेंगे बुल।'
बता दें कि डेविड वॉर्नर ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 15 साल पहले 2009 में की थी और अब उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला भारतीय टीम के खिलाफ खेला। इस मैच में अर्शदीप सिंह ने उनको पवेलियन की राह दिखाई। वॉर्नर ने अपने आखिरी मैच में केवल 6 रन बनाये थे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनके बल्ले से 7 मैच में 178 रन निकले, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल रहे थे। वॉर्नर ने ग्रुप स्टेज में ओमान के खिलाफ 56 रन की पारी खेली तो बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने नाबाद 53 रन बनाये थे।
डेविड वॉर्नर ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 110 मैच खेले और उनके नाम कुल 3277 रहे इस दौरान उन्होंने 28 अर्धशतक और 1 शतक जमाया। डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2021 जीता था जिसमें उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया था।