Bowler Who Takes Fastest 100 Wickets in Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में श्रीलंकाई दिग्गज मुथैय्या मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलियाई शेन वॉर्न (708) का नाम शीर्ष पर दर्ज हैं। हालांकि हम एक और अनोखे टेस्ट रिकॉर्ड की बात करने जा रहे हैं, जिसे मुरलीधरन और वॉर्न जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी नहीं हासिल कर पाए हैं। इस लिस्ट में शीर्ष पर इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज का नाम दर्ज है, जिसने मार्च 1896 में यह कारनामा कर दिखाया था। वहीं, लिस्ट में शीर्ष 10 गेंदबाजों की बात करें तो एक भारतीय खिलाड़ी का नाम भी शामिल है।
टेस्ट क्रिकेट करियर में 100 विकेट हासिल करना जाहिर तौर पर हर गेंदबाज का सपना होता है। इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज जॉर्ज लोहमैन द्वारा हासिल किया गया यह अनोखा टेस्ट रिकॉर्ड करीब 128 सालों से अटूट है। लोहमैन ने 1896 के दौरान अपने करियर के 16वें मुकाबले में 100वां टेस्ट विकेट हासिल किया था, जिसके चलते वह सबसे तेज 100 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए थे। इस दौरान सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि लोहमैन का टेस्ट करियर अधिक लंबा नहीं रहा और उन्होंने महज 18 मुकाबले खेलते हुए 1896 के दौरान ही अपना आखिरी मुकाबला खेला था। अपने क्रिकेट करियर में लोहमैन करीब 10 साल तक इंग्लैंड टेस्ट की हिस्सा रहे। लोहमैन ने 18 टेस्ट मैचों में 1.88 की शानदार इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए कुल 112 विकेट हासिल किए हैं।
रविचंद्रन अश्विन हैं शीर्ष-10 में शामिल इकलौते भारतीय
रविचंद्रन अश्विन अपने टेस्ट करियर की शुरुआत से अभी तक भारतीय टीम का हिस्सा हैं। उन्हें हालिया तौर पर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले शीर्ष-10 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल अश्विन इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। अश्विन ने नवंबर 2013 के दौरान अपने 18वें टेस्ट मुकाबले में यह कारनामा किया था। इसके अलावा लिस्ट में उनसे ऊपर पाकिस्तानी गेंदबाज यासिर शाह का नाम है, जिन्होंने अक्टूबर 2016 के दौरान अपने 17वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी। अश्विन और यासिर ही शीर्ष-10 में शामिल वह गेंदबाज हैं, जिन्होंने 21वीं सदी में यह रिकॉर्ड दर्ज किया है।