Fakhar Zaman predicts 4 semifinalist of Champions Trophy: पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखर जमान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बड़ा प्रेडिक्शन किया है। अगले साल फरवरी में शुरू हो रहे वनडे क्रिकेट के इस दूसरे सबसे बड़े टूर्नामेंट के अंतिम चार में कौन जाएगा इसको लेकर ही जमान ने प्रेडिक्शन किया है। जमान ने यह स्वीकार किया है कि फिलहाल प्रेडिक्शन करना थोड़ी जल्दबाजी होगी, लेकिन इसके बावजूद उनका मानना है कि इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में एशियाई टीमों का ही दबदबा देखने को मिलेगा। पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे जमान ने अंतिम चार में जाने वाली टीमों के नाम पर भी प्रेडिक्शन किया है।
फखर जमान ने चुने चैंपियंस ट्रॉफी के चार सेमीफाइनलिस्ट
न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी दमदार टीमों की मौजूदगी के बावजूद जमान ने ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जाने के लिए दक्षिण अफ्रीका का नाम अपनी लिस्ट में शामिल किया है।
बासित अली के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए जमान ने कहा, "पाकिस्तान, भारत, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका मेरे हिसाब से सेमीफाइनल में जाएंगे।"
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बीते मंगलवार को ही चैंपियंस ट्रॉफी के आधिकारिक कार्यक्रम पर मुहर लगाई है। टूर्नामेंट के मुकाबले पाकिस्तान और यूएई में खेले जाएंगे। फिलहाल तो फाइनल मुकाबला लाहौर में खेला जाना तय हुआ है, लेकिन अगर भारत फाइनल में जाता है तो यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर हैं फखर जमान
बाएं हाथ के इस ओपनर बल्लेबाज को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने केवल टीम से ही ड्रॉप नहीं किया है बल्कि उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर रखा गया है। इसका मुख्य कारण उनके द्वारा किया गया एक विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट है जो उन्होंने बाबर आजम के समर्थन में किया था। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज के बीच से ही बाबर को जब टीम से ड्रॉप किया गया था तो फखर ने इस निर्णय की आलोचना करते हुए एक पोस्ट किया था।
हालांकि, अब उन्हें अपने इस व्यवहार पर पछतावा है और उन्होंने स्वीकार किया है कि उन्हें वह पोस्ट नहीं करना चाहिए था। फखर ने साथ ही ये भी स्वीकार किया है कि बोर्ड से बड़ा कोई खिलाड़ी नहीं है।