साल 2018 खत्म होने को है और इस साल वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में कई शानदार पारियां खेली गई हैं। कई रिकॉर्ड बने हैं तो कई पुराने रिकॉर्ड टूटे भी हैं। कुछ नए चेहरे इस साल क्रिकेट की दुनिया में चमके हैं तो कई पुराने लैजेंड खिलड़ियो ने अपने बल्ले से शानदार पारियां फिर से निकाली हैं। 2018 दुनिया भर के बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छा रहा है। अभी तक साल भर में 180 शतक और 306 अर्धशतक स्कोर किए गए हैं।
जहां बल्लेबाजों को हमेशा ही गेंदबाजों से ऊपर रखा जाता है वहीं इस साल गेंदबाजों की परफॉर्मेंस में कई गुना सुधार देखने को मिला है। ऐसे में आइए यहां एक नजर डालते हैं 2018 के टॉप-5 वनडे इंटरनेशनल में बल्लेबाजी औसत के टॉप बल्लेबाजों पर (कम से कम 15 इनिंग्स)
#5 शिखर धवन (49.83)
शिखर धवन को उनके जबरदस्त परफॉर्मेंस के कारण ही जाना जाता है। साल 2018 में 19 इनिंग्स में 102.28 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ शिखर ने 897 रन स्कोर किए हैं। 49.83 की औसत के साथ इस लिस्ट में शिखर पांचवे नंबर पर हैं। इस साल शिखर ने अभी तक 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। इस साल उनके सबसे बड़ा स्कोर 127 रन है। 63.99 प्रतिशत स्कोर शिखर ने साल भर में 127 चौक्के और 11 छक्के की मदद से हासिल किए हैं।
शिखर धवन और रोहित शर्मा की साझेदारी से इससे भी ज्यादा की उम्मीद की जा सकती है। 2013 से ये जोड़ी लगातार अपने जबरदस्त प्रदर्शन से फैंस के दिलों पर राज कर रही है। वनडे इंटरनेशनल में ये दोनों खिलाड़ी लगातार काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। माना जा रहा है कि अगर इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन आगे भी लगातार ऐसा ही रहा तो वर्ल्ड 2019 में भारत के लिए ये दोनों कप को घर लाने की राह काफी आसान कर देंगे।
यह भी पढ़ें: 5 भारतीय क्रिकेटर जिनके लिए देश और टीम ही पहली प्राथमिकता रहे
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
#4 जोस बटलर (51.61)
इंग्लिश विकेटकीपर बटलर का इस साल प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इस बार का आईपीएल भी उनके लिए काफी शानदार रहा। यहां वो ऑरेंज कैप के दावेदार भी रहे। 2018 में बटलर ने 18 वनडे इंटरनेशनल पारियां खेली हैं। जिनमें 113.53 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 671 रन स्कोर किए हैं। 51.61 की औसत के साथ वो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।
2018 में बटलर ने 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। इस साल उनका सबसे ज्यादा स्कोर 110 पर नाबाद का है। साल भर में बटलर ने 60 चौक्के और 19 छक्के जड़े हैं। सबसे शानदार प्रदर्शन बटलर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहा है। बटलर वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड के काफी दमदार खिलाड़ी माने जा रहे हैं। टीम में उनकी हिस्सेदारी इंग्लैंड को वर्ल्ड कप दिलाने में काफी अहम रोल प्ले कर सकती है।
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो विश्व कप 2019 के लिए भारत का छठा गेंदबाजी विकल्प हो सकते हैं
#3 जो रूट (59.12)
इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट ने साल 2018 में अपने बल्ले से कई शानदार वनडे इंटरनेशनल पारियां खेली हैं। भारत के खिलाफ भी रूट ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी। साल 2018 में रूट ने 24 पारियां खेली हैं। जिनमें 59.12 की औसत और 83.93 की स्ट्राइक रेट के साथ 946 रन बनाए हैं।
इस साल उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं। 2018 में रूट का सबसे शानदार स्कोर 113 पर नाबाद का रहा है। रूट ने साल भर ने 6 छक्के और 64 चौके स्कोर किए हैं। 31 प्रतिशत रन रूट ने बाउंड्री के सहारे बनाए हैं।
रूट इंग्लैंड के काफी धुरंधर खिलाड़ी है। 2018 जैसी परफॉर्मेंस रूट की 2019 में भी कायम रही तो टीम में इस खिलाड़ी के होते हुए इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप जीतना काफी आसान है।
यह भी पढ़ें: 5 कारणों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार सकती है टीम इंडिया
#2 फखर जमान (67.30)
फखर जमान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ी के रूप में खुद की जगह बना चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में आने के बाद से ही हर पारी के साथ जमान का खेल संवरता जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के हीरो पाकिस्तान के काफी धुरंधर खिलाड़ी हैं। साल 2018 में इनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है। जमान ने 2018 में 17 पारियों में 67.30 की औसत और 96.47 की स्ट्राइइक रेट के साथ 875 रन बनाए हैं।
साल भर में जमान ने 2 शतक और 6 अर्धशतक स्कोर किए हैं। 2 शतकों में उनका एक दोहरा शतक भी है। जिम्बाब्वे के खिलाफ जमान ने 210 रनों की नबाद पारी खेली थी। इस साल उन्होंने 101 चौक्के और 13 छक्के जड़े हैं। जमन ने इस साल 55.08 प्रतिशत रन बाउंड्री की मदद से बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: भारत के 5 क्रिकेट स्टेडियम जहां खेला जा सकता है 2023 के विश्व कप का फाइनल मैच
#1 रोहित शर्मा (73.57)
चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के बाद से लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन के लिए दुनिया भर में पहचाने जाने वाले रोहित शर्मा की परफॉर्मेंस साल 2018 बेहद शानदार रही है। साल 2018 में रोहित ने 19 पारियों में 73.57 की औसत से और 100.29 की स्ट्राइक रेट के साथ 1030 रन स्कोर किए हैं।
इस साल रोहित ने 5 शतक जड़े हैं जो कि इस लिस्ट में सबसे ज्यादा हैं। इसके साथ ही साल भर में रोहित के नाम तीन अर्धशतक भी हैं। रोहित का साल 2018 में सबसे शानदार स्कोर 162 रन है। उन्होंने 104 चौके और 39 छक्के जड़े हैं। बाउंड्री की मदद से रोहित ने 650 रन बनाए हैं जो कि उनेक पूरे स्कोर का 63.10 प्रतिशत है। फैंस को उम्मीद है कि रोहित का ये प्रदर्शन साल 2019 में भी कायम रहे ताकि वर्ल्ड कप भारत में आ जाए।
यह भी पढ़ें: 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें अगले साल आईपीएल में हिस्सा नहीं लेना चाहिए
लेखक: ड्पाक पांडा
अनुवादक: हिमांशु कोठारी