गौतम गंभीर ने रविचंद्रन अश्विन के वनडे और टी20 टीम में ना होने को लेकर दी प्रतिक्रिया

आर अश्विन
आर अश्विन

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (R.Ashwin) के वनडे और टी20 टीम में ना होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। गौतम गंभीर के मुताबिक अश्विन जैसे बड़े प्लेयर का लिमिटेड ओवर्स की योजनाओं का हिस्सा ना होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

अश्विन ने पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने ना केवल विकेट निकाले बल्कि काफी रन भी बनाए। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। यही वजह है कि उन्हें लिमिटेड ओवर्स की टीम में भी शामिल किए जाने की मांग उठने लगी है।

रविचंद्रन अश्विन को लेकर गौतम गंभीर का बयान

स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में गौतम गंभीर ने अश्विन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

एक ऐसा खिलाड़ी जो 400 विकेटों के करीब है और उसके पांच टेस्ट शतक भी हैं वो अभी भी आपके लिमिटेड ओवर्स की योजनाओं का हिस्सा नहीं है। ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। वो एक क्लास प्लेयर हैं और काफी जबरदस्त गेंदबाज हैं। उन्होंने जितनी क्रिकेट खेली है और जितना इम्पैक्ट उन्होंने डाला है वो काफी जबरदस्त है।

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के 3 जबरदस्त छक्के जिसे भारतीय फैंस कभी नहीं भूल सकते हैं

इससे पहले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी अश्विन को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि अश्विन की वापसी अब वनडे और टी20 टीम में मुश्किल है। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

पता नहीं क्यों लेकिन मुझे नहीं लगता है कि उनकी अब लिमिटेड ओवर्स की टीम में वापसी होगी। क्योंकि अब भारत को हार्दिक पांड्या के रूप में नंबर 7 पर एक ऑलराउंडर मिल गया है। उसके बाद रविंद्र जडेजा हैं और फिर तीन सीमर या फिर एक स्पिनर या फिर दो सीमर और एक स्पिनर टीम में हो सकते हैं। मुझे नहीं लगता है कि इस समय वो टीम में फिट होंगे। वो अगले कुछ सालों तक टेस्ट मैच के प्लेयर ही रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें रिलीज करने का खामियाजा आरसीबी को भुगतना पड़ा है

Quick Links