Harbhajan Singh Remark Sparks controversy : आईपीएल 2025 में कई सारे कमेंटेटर्स कमेंट्री कर रहे हैं। हिंदी और इंग्लिश को मिलाकर कई पूर्व क्रिकेटर कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। अक्सर पूर्व क्रिकेटर्स कमेंट्री के दौरान कुछ ऐसी बातें भी कह जाते हैं जिसको लेकर काफी विवाद हो जाता है। कई बार पहले ऐसा हो चुका है और अब एक बार फिर एक नया विवाद सामने आया है। आईपीएल 2025 में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने एक ऐसा बयान दे दिया जिसके बाद उनकी काफी आलोचना की जा रही है और उन्हें आईपीएल में कमेंट्री से हटाने तक की मांग हो रही है।
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला काफी धमाकेदार हुआ। इस मैच में काफी ज्यादा रन बने। सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रन बना दिए जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की जमकर पिटाई हुई। जोफ्रा आर्चर ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 76 रन दे दिए जो आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा स्पेल है।
जोफ्रा आर्चर को लेकर हरभजन सिंह के बयान पर मचा बवाल
वहीं आर्चर की खराब गेंदबाजी को लेकर कमेंट्री के दौरान हरभजन सिंह ने कुछ ऐसा कह दिया जिसको लेकर बवाल मच गया है। हरभजन सिंह ने कहा कि 'लंदन में काली टैक्सी बहुत तेज भागती है और उसका मीटर। आज ये आर्चर साहब का भी मीटर कुछ ऐसे ही भागा है।" अब हरभजन सिंह के इस बयान को लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने जोफ्रा आर्चर के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की है और इसी वजह से उन्हें आईपीएल में कमेंट्री से बैन कर देना चाहिए।
हरभजन सिंह के इस बयान के बाद उन्हें आईपीएल में कमेंट्री से ही बैन करने की मांग उठने लगी है। एक फैन ने कहा कि हरभजन सिंह को बैन कर देना चाहिए।
आपको बता दें कि जोफ्रा आर्चर के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा गेंदबाजी स्पेल डालने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उनकी काफी पिटाई सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान हुई।