IPL 2025 : 3 खिलाड़ी जिन्हें आप MI vs KKR मैच में बना सकते हैं अपनी Dream 11 टीम का कप्तान

2025 IPL - Gujarat Titans v Mumbai Indians - Source: Getty
हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा

MI vs KKR Dream 11 captain prediction: आईपीएल 2025 का 12वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। मुंबई का सफर अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम ने इस सीजन अभी तक दो मैच खेले हैं और उन दोनों ही मैचों में उन्हें हार मिली है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक दो मैच खेला है जिसमें से उन्हें एक मैच में जीत मिली है और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

Ad

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों ही टीमों के पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि किन तीन प्लेयर्स को आज के मुकाबले के लिए ड्रीम इलेवन टीम का कप्तान बनाना सही रहेगा।

3.आंद्रे रसेल (केकेआर)

आंद्रे रसेल एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वो गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देते हैं। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से कुछ ही गेंद पर वो मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में भी कई बार अहम विकेट उन्होंने चटकाए हैं। इसके अलावा उनकी फील्डिंग भी काफी लाजवाब रहती है। ऐसे में आंद्रे रसेल को अगर आप कप्तान बनाते हैं तो फिर वो काफी ज्यादा पॉइंट्स दे सकते हैं।

2.सुनील नरेन (केकेआर)

सुनील नरेन पिछला मैच नहीं खेले थे लेकिन इस मैच के लिए उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी हो रही है। केकेआर के कोच ने कंफर्म कर दिया है कि सुनील नरेन आज का मुकाबला खेलेंगे। ऐसे में उनको कप्तान बनाना भी सही फैसला हो सकता है। आंद्रे रसेल की तरह वो भी ऑलराउंड प्रदर्शन करते हैं। सबसे बड़ी बात सुनील नरेन ओपन करने के लिए आते हैं और पावरप्ले में काफी ताबड़तोड़ बैटिंग करते हैं और उनकी स्पिन गेंदबाजी को समझना भी हर किसी के बस की बात नहीं होती है। ऐसे में सुनील नरेन को कप्तान बनाना बेहतर फैसला हो सकता है।

Ad

1.हार्दिक पांड्या (मुंबई इंडियंस)

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को ड्रीम इलेवन टीम में कप्तान बनाने के लिए सबसे बेहतर खिलाड़ी हो सकते हैं। हार्दिक इस वक्त जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं और हर मैच में विकेट चटका रहे हैं। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर वो बल्लेबाजी में भी शानदार योगदान दे सकते हैं। तीनों ही डिपार्टमेंट में वो काफी अच्छा करते हैं। ऐसे में उन्हें कप्तान बनाने का फैसला सही हो सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications