Hardik Pandya vs Andre Russell IPL Stats : आईपीएल 2025 में आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन अभी तक बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। खासकर मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन तो बेहद खराब रहा है। उन्होंने दो मैच खेले हैं और उन दोनों ही मुकाबलों में उन्हें हार मिली है। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स को एक मैच में जीत मिली है और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
मुंबई इंडियंस और केकेआर दोनों ही टीमों के पास कई बेहतरीन प्लेयर हैं। मुंबई इंडियंस के पास हार्दिक पांड्या जैसा बेहतरीन ऑलराउंडर है जो उनके कप्तान भी हैं। वहीं केकेआर के पास आंद्रे रसेल जैसा दिग्गज ऑलराउंडर है। दोनों ऑलराउंडर्स के बीच इस मैच में आगे निकलने की जंग हो सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इनके अब तक के आंकड़े आईपीएल में कैसे रहे हैं।
हार्दिक पांड्या के आईपीएल में आंकड़े
हार्दिक पांड्या के आईपीएल करियर की अगर बात करें तो उन्होंने कुल मिलाकर अभी तक 138 मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान बल्लेबाजी में 129 पारियों में 2536 रन बनाए हैं। 10 अर्धशतक उन्होंने अपने आईपीएल करियर में लगाए हैं और 91 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है। खास बात यह है कि हार्दिक 40 बार नॉट आउट रहे हैं। इससे पता चलता है कि वो मैच को फिनिश करके ही जाते हैं। वहीं गेंदबाजी में भी हार्दिक पांड्या ने 66 विकेट अपने नाम किए हैं जिसमें 17 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा रहा है।
आंद्रे रसेल के आईपीएल में आंकड़े
आंद्रे रसेल की अगर बात करें तो उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अभी तक कुल मिलाकर 128 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 106 पारियों में 2488 रन बना चुके हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 11 अर्धशतक लगाए हैं और 88 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। आंद्रे रसेल 20 बार आईपीएल में नाबाद लौटे हैं। गेंदबाजी की अगर बात करें तो यहां पर वो हार्दिक पांड्या से आगे रहे हैं। रसेल ने गेंदबाजी में कुल 115 विकेट चटकाए हैं। 15 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट परफॉर्मेंस रहा है।