Create

आईपीएल में सबसे ज्यादा औसत वाले बल्लेबाज

Last Modified Mar 13, 2019 10:36 IST

आईपीएल में बल्लेबाज़ों की बहुत ज़्यादा अहमियत है। यहां किसी भी टीम के मालिकों को ऐसे बल्लेबाज़ों की तलाश रहती है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करें। एक अच्छा बल्लेबाज़ टीम के स्कोर को बेहतर कर सकता है और टीम को मज़बूती देता है। मैच में जिसका स्कोर जितना बड़ा होगा उस टीम के लिए जीत की गारंटी उतनी ही ज़्यादा होगी। टी-20 की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि पहली पारी में 200 से ज़्यादा के स्कोर को भी बचा पाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में एक बल्लेबाज़ ही टीम को जिताने में मदद कर सकता है। हम यहां ऐसे बल्लेबाज़ों की बात कर रहे हैं जिनका औसत आईपीएल में सबसे ज़्यादा है।


आईपीएल में सबसे ज़्यादा बल्लेबाज़ी औसत विजय शंकर का है, उन्होंने 18 मैच की 15 परियों में 52.16 की औसत से 313 रन बनाए हैं। उनके इसी प्रदर्शन की बदौलत उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली है, जिसका विजय ने जमकर फ़ायदा उठाया है। दूसरे नंबर पर जगदीश सुचिथा हैं जिन्होंने 14 मैच में 48.00 की औसत से बल्लेबाज़ी की है। 175 मैच खेलने वाले महेंद्र सिंह धोनी का औसत 40.16 है। टॉप 10 में महज़ 4 भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं। 7 बल्लेबाज़ ऐसे हैं जिनकी बल्लेबाज़ी का औसत 40 से ज़्यादा है। यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने आईपीएल में कुल 112 मैच खेले हैं उनकी बल्लेबाज़ी का औसत 41.17 है।

रैंकखिलाड़ीमैचपारीनाबादरनबल्लेबाज़ी औसत
1 विजय शंकर1815931352.16
2जगदीशा सुचित14654848.00
3एडम वोग्स97318145.25
4हाशिम अमला1616357744.38
5इक़बाल अब्दुल्लाह4913118844.00
6केन विलियमसन32325114642.44
7क्रिस गेल11211114399441.17
8पॉल कॉलिंगवुड87220340.60
9डेविड वॉर्नर11411415401440.54
10एमएस धोनी17515858401640.16