Create

आईपीएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Last Modified Mar 11, 2019 11:19 IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अब तक खेले गए 11 संस्करणों में बल्लेबाज़ों ने सैंकड़ों रन बनाए हैं और गेंदबाज़ों ने कई विकेट लिए हैं। लेकिन टी-20 जैसे फटाफट क्रिकेट प्रारूप में ज़्यादातर बल्लेबाज़ों का ही बोलबाला रहता है। फिर भी, चूँकि बल्लेबाज़ों को पहली गेंद से ही आक्रमक रवैया अपनाना पड़ता है इसलिए हर मैच में निरंतरता कायम रख पाना बहुत मुश्किल होता है।


हमने इस लीग में कई ऐसे दिग्गज बल्लेबाज़ों को रन बनाने के लिए संघर्ष करते देखा है जिनका अंतर्राष्ट्रीय करियर शानदार रहा है। लेकिन कुछ चुनिंदा खिलाड़ी हैं जो हर स्थिति में अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हैं।


तो आइये जानते हैं आईपीएल के प्रत्येक सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों के बारे में:


आईपीएल सीज़नखिलाड़ी टीमरन
2008शॉन मार्शकिंग्स इलेवन पंजाब616
2009मैथ्यू हेडनचेन्नई सुपर किंग्स582
2010सचिन तेंदुलकरमुंबई इंडियंस618
2011क्रिस गेलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर608
2012क्रिस गेलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर733
2013माइकल हसीचेन्नई सुपर किंग्स733
2014रॉबिन उथप्पाकोलकाता नाइट राइडर्स660
2015डेविड वॉर्नरसनराइजर्स हैदराबाद562
2016विराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर973
2017डेविड वॉर्नरसनराइजर्स हैदराबाद641
2018केन विलियमसनसनराइजर्स हैदराबाद735