मयंक अग्रवाल के शतक की बदौलत पहले दिन भारत का स्कोर 273-3, कोहली बड़ी पारी की ओर अग्रसर
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से पुणे टेस्ट के पहले दिन खराब रोशनी के कारण 4.5 ओवरों पहले ही खेल रोक दिया। स्टंप्स के समय भारतीय टीम ने 273-3 का स्कोर बनाया। खेल समाप्त होने तक कप्तान विराट कोहली (63*) और अजिंक्य रहाणे (18*) रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने बेहतरीन शतक जड़ा।
लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ना चाहिए- वीरेंदर सहवाग
दिल्ली में आयोजित स्पोर्ट्स इंडिया समिट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने शिरकत की। उन्होंने बताया कि किसी उपलब्धि को हासिल करने के बाद बैठना नहीं चाहिए। खुद के बारे में बोलते हुए उन्होंने कई चीजें शेयर की तथा भारतीय टीम में खेलते समय उनके साथ हुई कुछ दिलचस्प घटनाओं का जिक्र भी सहवाग ने किया।
विजय हज़ारे ट्रॉफी 2019-20: 17वें दिन खेले गए सभी मैचों का राउंड अप
विजय हजारे ट्रॉफी में आज कुल 24 टीमों के बीच बारह मैच खेले गए। कुछ मैचों ममे बारिश हुई लेकिन ओवर कम करके उन्हें पूरा कर लिया गया। भारतीय टीम के युसूफ पठान, केएल राहुल और मनीष पांडे ने जबरदस्त पारियां खेल अपनी टीमों की जीत में अहम योगदान दिया।
डेल स्टेन ने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को लेकर दिया बड़ा बयान
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने टेस्ट प्रारूप के नंबर 1 बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की जमकर प्रशंसा की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो खुश हैं कि अब उन्हें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के खिलाफ नहीं खेलना है। स्मिथ ने हाल ही में अपने 1 साल के बैन के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की और एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। स्मिथ ने एशेज में खेली 7 पारियों में 110.57 की बेहतरीन औसत से 774 रन बनाए थे।
जसप्रीत बुमराह ने अपने संघर्ष के दिनों की कहानी बताई
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज विश्व क्रिकेट में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। बुधवार को उनके जीवन से सम्बंधित कहानी बाहर आई। एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पास पहनने के लिए जूते नहीं थे और वे फटे हुए जूते पहनकर खेलते थे। उनकी मां ने भी संघर्ष के दिनों को याद किया। मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर हैंडल से बुमराह के मुश्किल समय की कहानी साझा की।
विराट कोहली ने हनुमा विहारी की जगह उमेश यादव को टीम में लाने का कारण बताया
पुणे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ। हनुमा विहारी की जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव को शामिल किया गया। विराट कोहली ने इस परिवर्तन और उमेश यादव को टीम में शामिल करने के पीछे एक कारण पिच को बताया, तो दूसरा कारण इशांत और मोहम्मद शमी को मजबूती प्रदान करना भी बताया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।