Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 11 सितंबर 2019

लाहिरू थिरिमाने
लाहिरू थिरिमाने

पाकिस्तान दौरे के लिए श्रीलंका की वनडे और टी20 टीम का हुआ ऐलान

श्रीलंका क्रिकेट ने पाकिस्तान दौरे के लिए दो नए कप्तानों के नाम की घोषणा की है। प्रमुख खिलाड़ियों के पाकिस्तान दौरे पर जाने से मना करने के बाद लाहिरू थिरिमाने को वनडे और दसून शनाका को टी20 का नया कप्तान बनाया गया है।

IND A vs SA A, पहला अनाधिकारिक टेस्ट: भारतीय टीम की जीत लगभग तय, दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के 9 विकेट गिरे

तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक चार दिवसीय टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के ऊपर अपना शिकंजा कस लिया है। तीसरे दिन के स्टम्प्स तक मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 179 का स्कोर बना लिया है और उनकी कुल बढ़त सिर्फ 40 रनों की हो पाई है। तीसरे दिन बारिश के खलल के कारण सिर्फ 20 ओवरों का ही खेल सम्भव हो पाया।

CPL 2019: क्रिस गेल का धुआंधार शतक बेकार, पहले हफ्ते के सभी मैचों का राउंड अप

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 की शुरुआत 4 सितम्बर से हुई और पहले हफ्ते में सात मैच खेले गए। गयाना अमेज़न वॉरियर्स की टीम फ़िलहाल तीन मैच में तीनों जीतकर 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। पहले हफ्ते में जमैका के अलावा ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने भी अपने तीनों मुकाबले जीते।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस टॉप पर कायम, अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में हराया और स्टीव स्मिथ एवं पैट कमिंस ने क्रमशः बल्लेबाजी और गेंदबाजी रैंकिंग में पहला स्थान कायम रखा है। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर चौंकाया और टीम रैंकिंग में अब वह 55 अंकों के साथ दसवें स्थान पर हैं। बांग्लादेश को चार अंकों का नुकसान हुआ और वह अब 61 अंकों के साथ नौवें स्थान पर हैं।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज रस्टी थेरोन अब अमेरिका की टीम से खेलेंगे

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज रस्टी थेरोन अब अमेरिका की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें अमेरिका की वनडे टीम में चुना गया है। दायें हाथ के तेज गेंदबाज थेरोन 13 सितंबर को अमेरिका की ओर से अपना वनडे डेब्यू करने वाले हैं। इसके साथ ही थेरोन दो देशों के लिए क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की विशेष सूची में आ जायेंगे।

रेडियो पर फिर सुनाई देगी क्रिकेट कमेंट्री, बीसीसीआई ने 2 साल का किया करार

क्रिकेट कमेंट्री एक बार फिर से रेडियो पर सुनाई देगी। बीसीसीआई ने मंगलवार को ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) के साथ दो साल का करार किया है, जिसके तहत अगले दो सालों तक भारत के सभी क्रिकेट मैचों का प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो पर कमेंटरी के माध्यम से किया जायेगा।

पाकिस्तान जाने से मना करने वाले श्रीलंका के दो खिलाड़ियों को सीपीएल में खेलने से किया गया मना

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बाएं हाथ के बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलने की अनुमति नहीं दी है। बोर्ड ने उनको एनओसी देने से इनकार कर दिया है। डिकवेला के साथ श्रीलंका के दूसरे खिलाड़ी थिसारा परेरा को भी कैरेबियन प्रीमियर लीग को बीच में छोड़ कर वापस आना पड़ेगा।

डेविड वॉर्नर प्रथम श्रेणी मैच में भी बॉल टैंपरिंग कर चुके हैं: एलिस्टेयर कुक

अंग्रेजी अखबार ‘द गार्डियन’ ने कुक के हवाले से लिखा, "डेविड वॉर्नर ने एक पार्टी के दौरान कुछ बीयर पीने के बाद यह बात बताई थी कि मैंने एक प्रथम श्रेणी मैच में अपने हाथ में टेप लगाकर गेंद से छेड़छाड़ की थी। मैंने सामने बैठे स्टीव स्मिथ की ओर देखा जो वॉर्नर को ऐसा कहने से मना कर रहे थे।"

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़