Hindi Cricket News- दिनभर की बड़ी खबरें, 16 मार्च 2020

रोहित शर्मा ने कोरोना वायरस से बचने के लिए फैन्स को दिया संदेश

कोरोना वायरस की वजह से विश्व भर में उथल पुथल का दौर चल रहा है। खेल सहित हर एक कार्य प्रभावित हुआ है। भारत में भी इस वायरस के कारण कई लोग और गतिविधियाँ प्रभावित हुई हैं। भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने फैन्स को एक संदेश देते हुए इससे बचने के लिए कुछ आवश्यक सलाह दी और कोरोना से एक साथ मिलकर लड़ने की अपील की।

रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट का सबसे सक्षम बल्लेबाज बताया

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने वर्तमान समय में टी20 क्रिकेट में पहला दोहरा शतक बनाने वाले सक्षम बल्लेबाज के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए रोहित शर्मा का नाम लिया। कंगारू खिलाड़ी ने ट्विटर पर फैन्स के सवालों का जवाब देते हुए इस बारे में भी बात की और रोहित शर्मा को टी20 क्रिकेट का पहला दोहरा शतक बनाने के लिए काबिल बल्लेबाज बताया।

क्रिस लिन ने ताबड़तोड़ शतक लगाकर टीम जो दिलाई जीत

आईपीएल में इस सीजन मुंबई इंडियंस में आए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी क्रिस लिन ने पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलते हुए तूफानी शतक जड़ा। लिन ने 55 गेंद का सामना करते हुए 8 छक्के और 12 चौके जड़ते हुए मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ लाहौर को आसानी से जीत दिलाई। इससे पहले पूरे टूर्नामेंट में लिन का बल्ला ज्यादा नहीं चला था।

पीएसएल में सेमीफाइनल की चार टीमों का हुआ फैसला, इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स बाहर

पाकिस्तान सुपर लीग 2020 के सेमीफाइनल के लिए चार टीमों का फैसला हो गया है। दो बार की चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड और पिछले साल की विजेता क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश नहीं कर सकी। मुल्तान सुल्तांस ने अंक तालिका में सबसे ज्यादा 14 अंक हासिल किये और पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उनके अलावा कराची किंग्स 11 अंकों के साथ दूसरे, लाहौर कलंदर्स 10 अंकों के साथ तीसरे और 2017 की विजेता पेशावर ज़ल्मी 9 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही और सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

Quick Links