रणजी ट्रॉफी 2019-20, छठा राउंड: दूसरे दिन के खेल का राउंड अप
रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड के दूसरे दिन कुछ मैचों के नतीजे आ गए। रविचंद्रन अश्विन ने घातक गेंदबाजी करते हुए सात विकेट चटकाए और तमिलनाडु को जीत दिलाई। इसके अलावा राजस्थान ने केरल को बुरी तरह हराया। त्रिपुरा और मणिपुर को भी पराजय का सामना करना पड़ा। चंडीगढ़ के लिए मनन वोहरा ने शतक जड़ा।
SA vs ENG: अंतिम टेस्ट के लिए चार खिलाड़ियों को वापस दक्षिण अफ़्रीकी टीम में बुलाया
इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका ने चार खिलाड़ियों को वापस बुलाया है। पांच खिलाड़ियों को रिलीज क्या गया था लेकिन उनमें से चार अब वापस टीम से जुड़ेंगे। टेम्बा बवुमा, ब्यूरन हेंड्रिक्स, कीगन पेटरसन और एंडिल फेहलुकवायो अंतिम मैच के लिए दक्षिण अफ़्रीकी टीम की अंतिम एकादश के लिए वापस शामिल किये गए हैं। अंतिम मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।
WI vs IRE: तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज को मिली 9 विकेट से जीत, सीरीज 1-1 से बराबर
सेंट किट्स में खेले गए तीसरे और अंतिम मैच में वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम बीसवें ओवर की पहली गेंद तक 138 रन बनाकर आउट हुई। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने ग्यारह ओवर में एक विकेट पर 140 रन बनाकर मैच जीत लिया और सीरीज भी बराबर कर दी। लेंडल सिमंस को नाबाद 91 रन की पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। किरोन पोलार्ड मैन ऑफ़ द सीरीज बने।
Hindi Cricket News: इशांत शर्मा को टखने में चोट लगी
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम घोषित होने से पहले इशांत शर्मा को चोट लगने की खबर आई है। विदर्भ के खिलाफ दिल्ली की तरफ से रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान उन्हें टखने में चोट लगी है। दर्द के कारण इशांत शर्मा मैदान से बाहर चले गए। हालांकि उनकी इस चोट की गहराई के बारे में फ़िलहाल कोई जानकारी नहीं आई है।
SA vs ENG, तीसरा टेस्ट: इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 53 रन से हराया
इंग्लैंड ने पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 53 रन से हराकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। मैच के पांचवें दिन फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में दक्षिण अफ़्रीकी टीम 237 रन बनाकर आउट हो गई तथा मैच गंवा बैठी। इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप को नाबाद 135 रन की पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।