भारतीय टीम के स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 33 वर्षीय प्रज्ञान ने एक ट्वीट के जरिये अपने संन्यास की जानकारी दी। उन्होंने भारत के लिए 24 टेस्ट, 18 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले और कुल मिलाकर 144 विकेट लिए। भारतीय घरेलू क्रिकेट में वह हैदराबाद और बिहार एवं आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे। प्रथम श्रेणी में उन्होंने 424, लिस्ट ए में 123 और टी20 में 156 विकेट लिए।
NZ vs IND, पहला टेस्ट - भारतीय टीम की खराब शुरुआत, बारिश के कारण पहले दिन का खेल जल्दी समाप्त
वेलिंग्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन बारिश के कारण सिर्फ 55 ओवर का ही खेल हो पाया। पहले दिन चाय के बाद एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका और स्टंप्स के समय भारतीय टीम का स्कोर 122/5 था। अजिंक्य रहाणे 38 और ऋषभ पंत 10 रन बनाकर नाबाद थे।
सिडनी में खेले गए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत ने गत विजेता ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। ग्रुप ए के मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दीप्ति शर्मा के नाबाद 49 रनों की मदद से 132/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में 'प्लेयर ऑफ द मैच' पूनम यादव (4/19) की शानदार गेंदबाजी के कारण ऑस्ट्रेलिया की टीम 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
रणजी ट्रॉफी 2019-20, क्वार्टरफाइनल: दूसरे दिन के खेल का राउंड अप
रणजी ट्रॉफी 2019-20 के क्वार्टरफाइनल मुकाबलों के दूसरे दिन गुजरात ने गोवा के खिलाफ 600 से ऊपर का स्कोर बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, वहीं आंध्रा के खिलाफ सौराष्ट्र ने भी मजबूत स्कोर बनाया। बंगाल और ओडिशा के बीच पहली पारी के बढ़त के लिए रोमांचक मुकाबला होगा, वहीं कर्नाटक-जम्मू कश्मीर मैच में दूसरे दिन एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ। गुजरात के रूश कलारिया और सौराष्ट्र के चिराग जानी ने शानदार शतकीय पारियां खेली।