Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 23 सितंबर 2019

ऋषभ पंत को लेकर प्रतिक्रियाएं
ऋषभ पंत को लेकर प्रतिक्रियाएं

तीसरे टी20 में भारत की दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

गौतम गंभीर ने बीसीसीआई से युवराज सिंह की 12 नंबर जर्सी को रिटायर करने की मांग की

भारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 2007 के टी20 विश्व कप में भारत के विजय अभियान की बात करते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने उस विश्व कप को जिताने में युवराज के योगदान को याद किया और बीसीसीआई से युवराज की भी जर्सी नंबर 12 को सचिन तेंदुलकर की जर्सी नंबर 10 की तरह रिटायर करने का आग्रह किया।

बातचीत में हुई गड़बड़ी की वजह से एक साथ बल्लेबाजी के लिए तैयार हुए थे ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर: विराट कोहली

"बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने दोनों ही बल्लेबाजों से कुछ कहा होगा और मैदान पर बल्लेबाजी के लिए जाने को लेकर दोनों के बीच संवाद में समस्या रही होगी। यह काफी हास्यास्पद माहौल था, जब दोनों ही बल्लेबाज मैदान पर आना चाहते थे। अगर वह दोनों बल्लेबाज पिच पर पहुंच जाते तो यह और भी ज्यादा मजाकिया दृश्य हो जाता।"

तीसरे टी20 मैच में ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन को लेकर सुनील गावस्कर और गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान

पंत के खराब प्रदर्शन बावजूद टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर और गौतम गंभीर ने उनका साथ दिया है। दोनों ने ही पंत के खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार टीम के प्रबंधन को बताया है।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर माधव आप्टे का हुआ निधन

भारतीय क्रिकेट के लिए सोमवार सुबह एक दुखद खबर आई। पूर्व टेस्ट ओपनर माधव आप्टे का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। 1950 के दशक की शुरुआत में आप्टे ने भारत के लिए सात टेस्ट मैचों में प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने 542 रन बनाए और दो शानदार शतक भी जड़े।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़