Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 25 फरवरी 2019

Enter caption

IND vs ENG: दूसरे वन-डे में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया

आईसीसी चैम्पियनशिप के अंतर्गत मुंबई में खेले गए दूसरे वन-डे में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 43.3 ओवर में 161 रन बनाकर आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 41.1 ओवर में 3 विकेट पर 162 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। भारत की तरफ से 30 रन देकर 4 विकेट चटकाने के लिए झूलन गोस्वामी को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।


आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: दक्षिण अफ्रीका को टीम रैंकिंग में नुकसान, श्रीलंकाई खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच हुए दूसरे टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। सीरीज हारने के कारण टीम रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका (105) को पांच अंकों का नुकसान हुआ है और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका (93) को चार अंकों का फायदा हुआ है, लेकिन वह अभी भी छठे स्थान पर हैं।बल्लेबाजी और गेंदबाजी रैंकिंग में श्रीलंकाई खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा हुआ है, वहीं टॉप 10 में दक्षिण अफ्रीका के तीन बल्लेबाज होने का भी उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ। बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा फायदा श्रीलंका के ओशादा फर्नांडो और गेंदबाजी में सबसे ज्यादा फायदा धनंजय डी सिल्वा को हुआ।


SA vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पहले तीन वनडे के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का ऐलान

श्रीलंका के साथ शुरुआती तीन वनडे के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम इस प्रकार से है:

फाफ डू प्लेसी (कप्तान), क्विन्टन डी कॉक, रीज़ा हेन्ड्रिक्स, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, वियन मल्डर ,लुंगी एनगिडी, एनरिक नार्जे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, डेल स्टेन, वान डेर डसेन।


WI vs ENG: अंतिम दो वनडे मैचों के लिए आंद्रे रसेल टीम में शामिल

अनुभवी ऑल राउंडर आंद्रे रसेल को इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो वनडे मैचों के लिए वेस्टइंडीज टीम में शामिल किया गया है। उन्हें केमार रोच की जगह टीम में चुना गया है। कमर की चोट से जूझ रहे केमार रोच को सीरीज से हटा दिया गया है।


ऋषभ पंत और केएल राहुल को हम ज्यादा मौके देना चाहते हैं: विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वो ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सीरीज़ के पहले टी20 मैच में टीम के बुरे प्रदर्शन से बेचैन नहीं हैं। विराट इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे युवा खिलाड़ियों को ज़्यादा मौके देने के पक्ष में हैं। पहले टी20 मैच में राहुल ने ज़बरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं पंत जल्द रन आउट होने की वजह से ज़्यादा रन बनाने में नाकाम रहे थे।


IND vs AUS: ग्लेन मैक्सवेल ने किया महेंद्र सिंह धोनी का बचाव

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में महेंद्र सिंह धोनी की धीमे स्ट्राइक रेट के कारण आलोचना हो रही है, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल उनका बचाव करने के लिए आगे आए हैं। बता दें कि इस मैच में धोनी 37 गेंदों में महज़ 29 रन ही बना सके। वहीं मैक्सवेल का मानना है कि उस धीमी पिच पर पूर्व भारतीय कप्तान धोनी इतना ही कर सकते थे।


Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Edited by मयंक मेहता