Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 26 दिसंबर 2019

 इशांत-रोहित
इशांत-रोहित

रणजी ट्रॉफी 2019-20, तीसरा राउंड: दूसरे दिन के खेल का राउंड अप

रणजी ट्रॉफी के तीसरे राउंड के दूसरे दिन कुल छत्तीस टीमों के बीच चल रहे अठारह मैचों में कई चीजें देखने को मिली है। सबसे ज्यादा ख़ास इशांत शर्मा की खतरनाक गेंदबाजी रही जो उन्होंने दिल्ली के लिए केरल के खिलाफ की। उन्होंने चार विकेट झटके। पृथ्वी शॉ ने निराश किया। जम्मू कश्मीर से खेलने वाले सुर्यान्शु रैना ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 73 रन बनाए।

वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ी एशिया इलेवन में नहीं खेलेंगे- बीसीसीआई

बांग्लादेश की तरफ से आयोजित दो टी20 मैचों की सीरीज के लिए एशिया इलेवन की टीम में कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं होगा। बीसीसीआई की तरफ से इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक टीम में नहीं खेलेंगे। आईएएनएस से बातचीत में बीसीसीआई सेक्रेटरी जयेश जॉर्ज ने यह प्रतिक्रिया दी है।

रोहित शर्मा ने युवा खिलाड़ियों को हवाई शॉट खेलने की आजादी देने की बात कही

रोहित शर्मा ने युवा खिलाड़ियों पर दबाव नहीं बनाते हुए खुलकर खेलने की आजादी देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि बड़े शॉट खेलकर अगर नतीजे अच्छे आते हैं तो खेलना चाहिए। हवाई शॉट खेलने में कोई बुराई नहीं है, युवा खिलाड़ियों को अपना स्वाभाविक खेल से रोकना नहीं चाहिए। अपने समय का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नेट्स पर हमें हवा में शॉट खेलने से रोका जाता था।

स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन ने जड़े अर्धशतक, पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने बनाया 257/4 का स्कोर

न्यूजीलैंड के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में चार विकेट पर 257 रन बनाए। मेजबान टीम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 77 और ट्रेविस हेड 25 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। दिन भर में पूरे 90 ओवर का खेल हुआ और दो कंगारू बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma