Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 27 जून 2019

भारत की 6 मैचों में पांचवीं जीत
भारत की 6 मैचों में पांचवीं जीत

वर्ल्ड कप 2019, 34वां मैच: भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से हराकर पांचवीं जीत दर्ज़ की, सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की

Ad

ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 34वें मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से हराकर पांचवीं जीत दर्ज़ की और 11 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर कब्ज़ा कर लिया है। भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाये, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 143 रनों पर ढेर हो गई और उनके सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें खत्म हो गई। विराट कोहली (72) को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

वर्ल्ड कप 2019: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम की जबरदस्त जीत के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं

Ad

वर्ल्ड कप 2019: भारत-वेस्टइंडीज मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र

विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20000 रन पूरे किये और ऐसा करने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज बने। कोहली ने 417 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया और सचिन तेंदुलकर एवं ब्रायन लारा (453 पारी) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।

वर्ल्ड कप 2019:रोहित शर्मा के विवादास्पद आउट को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Ad

भारत एक मजबूत टीम है लेकिन बांग्लादेश भी किसी से कम नहीं है -शाकिब अल हसन

शाकिब अल हसन ने कहा कि भारत एक मजबूत टीम है। वह टूर्नामेंट में टॉप चार में है। उनकी निगाह बस चैंपियन बनने पर है। उनका सामना करना हमारे लिए मुश्किल भरा होगा। अनुभव हमारी मदद करेगा लेकिन यह मैच आखिरी नहीं होगा।

जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड टीम का ऐलान

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय और टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड टीम का ऐलान हो गया है। वनडे और टी20 दोनों टीम में सिमी सिंह और शेन गेटकेट अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। वनडे टीम की कमान नियमित कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड को सौंपी गई है, जबकि टी-20 टीम की अगुवाई अनुभवी गैरी विल्सन करेंगे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications