भारत की 6 मैचों में पांचवीं जीतवर्ल्ड कप 2019, 34वां मैच: भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से हराकर पांचवीं जीत दर्ज़ की, सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 34वें मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से हराकर पांचवीं जीत दर्ज़ की और 11 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर कब्ज़ा कर लिया है। भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाये, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 143 रनों पर ढेर हो गई और उनके सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें खत्म हो गई। विराट कोहली (72) को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।वर्ल्ड कप 2019: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम की जबरदस्त जीत के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएंLet's keep raising the bar like this. Well done 🇮🇳 pic.twitter.com/jzfXPkYu2I— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) June 27, 2019वर्ल्ड कप 2019: भारत-वेस्टइंडीज मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़रविराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20000 रन पूरे किये और ऐसा करने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज बने। कोहली ने 417 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया और सचिन तेंदुलकर एवं ब्रायन लारा (453 पारी) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।वर्ल्ड कप 2019:रोहित शर्मा के विवादास्पद आउट को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएंPoor decision by third umpire pls take a action against them it was clearly not out bad day for @ImRo45 💔💔💔 #RohitSharma #IndvsWI pic.twitter.com/XsnxeU9fIx— ADDICTED to HITMAN (@ROHITIANPLANET) June 27, 2019भारत एक मजबूत टीम है लेकिन बांग्लादेश भी किसी से कम नहीं है -शाकिब अल हसनशाकिब अल हसन ने कहा कि भारत एक मजबूत टीम है। वह टूर्नामेंट में टॉप चार में है। उनकी निगाह बस चैंपियन बनने पर है। उनका सामना करना हमारे लिए मुश्किल भरा होगा। अनुभव हमारी मदद करेगा लेकिन यह मैच आखिरी नहीं होगा। जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड टीम का ऐलानज़िम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय और टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड टीम का ऐलान हो गया है। वनडे और टी20 दोनों टीम में सिमी सिंह और शेन गेटकेट अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। वनडे टीम की कमान नियमित कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड को सौंपी गई है, जबकि टी-20 टीम की अगुवाई अनुभवी गैरी विल्सन करेंगे।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं