भारतीय टीम ने कार्डिफ में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड 2019 के वॉर्म-अप मैच में बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में रनों से हरा दिया। भारत ने केएल राहुल और महेंद्र सिंह धोनी के बेहतरीन शतकों की बदौलत 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाये, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 264 रन ही बना सकी। महेंद्र सिंह धोनी ने 78 गेंदों में 113 और केएल राहुल ने 99 गेंदों में 108 रन बनाये।
महेंद्र सिंह धोनी हैं मैदान पर भारत के असली कप्तान: सुरेश रैना
सुरेश रैना ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी भले ही कागजों पर कप्तान न हों लेकिन असल में वह टीम के कप्तान ही हैं। एक बार जो कप्तान बनता है फिर वो हमेशा के लिए कप्तान रहता है। वह विराट कोहली को पीछे से पूरी मदद करते रहते हैं। यहां तक कि बुरे वक्त में सारा दारोमदार अपने कंधों पर ले लेते हैं।
वर्ल्ड कप 2019: दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, डेल स्टेन शुरुआती मैच से बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच को लेकर दक्षिण अफ्रीका के खेमे से बड़ी खबर सामने आयी है। दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं है, जिस कारण वह पहला मैच नहीं खेल पायेंगे।
वर्ल्ड कप में एक और हैट्रिक लेने की कोशिश करूंगा: लसिथ मलिंगा
मलिंगा ने कहा कि मैं एक और हैट्रिक क्यों नहीं ले सकता हूं। मैं कोशिश करूंगा और वो खास होगी। इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप को लेकर मलिंगा काफी आश्वस्त नजर आ रहे हैं।
वर्ल्ड कप 2019: मुकाबले देखने के लिए एक लाख से ज्यादा महिलाओं ने खरीदे टिकट
इंग्लैंड में महिला क्रिकेट प्रशंसकों की कोई कमी नहीं है। फिर दुनियाभर से लोग इस मैच में देखने आ रहे हैं। वैसे भी यह खेल अपनी लोकप्रियता की वजह से दुनियाभर में प्रसिद्ध हो चुका है। विश्व कप में टूर्नामेंट के निदेशक स्टीव एलवर्दी ने दावा किया है कि इस बार एक लाख से अधिक महिलाओं ने टिकट खरीदे हैं।
सनथ जयसूर्या की मौत की फर्जी खबर वायरल, रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीट कर जानकारी मांगी
बीते दिनों सनथ जयसूर्या की मौत की खबर आग की तरह सोशल मीडिया में फैल गई थी। कहा जा रहा था कि मई में वह कनाडा में थे। वहां एक कार हादसे में उनकी मौत हो गई। यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी।
World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने अपने-अपने अभ्यास मैच जीते
वर्ल्ड कप अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 8 विकेट पर 238 रन बनाए जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 45वें ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल किया। दूसरे मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया। अफगानिस्तान की टीम 38.4 ओवर में 160 रन पर सिमट गई। जवाब में इंग्लैंड ने सिर्फ 17.3 ओवर में 1 विकेट पर 161 रन बनाकर मैच जीत लिया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं