Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 29 मार्च 2019

Enter caption

आईपीएल 2019, आठवां मैच: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हराया, संजू सैमसन का शतक बेकार

हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2019 के आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज़ की। राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन के बेहतरीन शतक की बदौलत 198/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर के धुआंधार अर्धशतक और विजय शंकर की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत 19 ओवर में पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। राशिद खान (4-0-24-1 एवं 15*) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।


आईपीएल 2019: एमसीसी ने मारी पलटी रविचंद्रन अश्विन के मांकडिंग को खेल भावना के विपरीत बताया

क्रिकेट नियम बनाने वाली संस्था एमसीसी ने भारतीय स्पिनर और किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन द्वारा राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को आईपीएल के मैच में मांकडिंग करने के मामले की समीक्षा किए जाने के बाद अपने रुख में बदलाव करते हुए इसे खेल भावना के खिलाफ बताया।


आईपीएल 2019: टूर्नामेंट के आखिर तक अपनी लय बरकरार रखना चाहते हैं नितीश राणा

आईपीएल में अपने बेहतरीन प्रदर्शन पर नितीश ने कहा कि मैं आगे के बारे में नहीं सोच रहा हूं लेकिन पिछले कुछ सत्रों में मैंने शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन टूर्नामेंट के बीच में मेरी लय बिगड़ गई थी। इस बार मैं अपनी लय को टूर्नामेंट के आखिरी तक बरकरार रखना चाहता हूं।


विपक्षी टीम में कितना भी बड़ा बल्लेबाज हो, मैं उस पर ध्यान नहीं देता- सिद्धार्थ कौल

सिद्धार्थ ने कहा कि कभी-कभी आप खुद को दोष नहीं दे सकते हैं। कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है कि आप अपनी बनाई हुई रणनीतियों पर अमल नहीं कर पाते हैं। कुछ मौके ऐसे आते हैं कि आप इतनी सटीक गेंदबाजी करते हैं कि बल्लेबाज को एक गेंद पर भी मारने का मौका नहीं मिलता है।


के एल राहुल ने कॉफी विद करण मामले पर दिया बड़ा बयान

केएल राहुल ने जुबान खोली है। उन्होंने कहा कि मुझे घर से निकलने में डर लगता था। मैं सोचता था कि अगर बाहर निकला और किसी ने मुझसे कुछ पूछ लिया तो मैं क्या जवाब दूंगा। उस वक्त मैं खुद पर और अपने चरित्र पर संदेह करने के अलावा कुछ नहीं कर सकता था।


ऋषभ पंत चुने गए साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

भारतीय टीम के युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत को दिल्ली खेल पत्रकार संघ (डीएसजेए) के वार्षिक वितरण समारोह में साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ऋषभ के अलावा, राष्ट्रमंडल व एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया को भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार से नवाजा गया। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल और युवा निशानेबाज मनु भास्कर महिला वर्ग में साल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications