आईपीएल 2019, 49वां मैच: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच रद्द, आरसीबी प्ले ऑफ की दौड़ से बाहरबैंगलोर में खेला गया आईपीएल 2019 का 49वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच रद्द हो गया। बारिश के कारण यह मैच देरी से शुरु हुआ और अंत में 5-5 ओवरों का कर दिया गया। हालांकि दूसरी पारी में 3.2 ओवर के खेल के बाद तेज बारिश आई, जिसके बाद मैच को रद्द घोषित कर दिया गया।ENG Vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ वन-डे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में बदलाव8 मई से पाकिस्तान के साथ होने वाली पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में बदलाव किया गया है। एलेक्स हेल्स की जगह अब जेम्स विंस को 17 सदस्यीय इंग्लिश टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले विंस का चयन सिर्फ आयरलैंड के साथ होने वाले इकलौते एकदिवसीय मैच के लिए हुआ था।क्रिकेट न्यूज: जेसन रॉय आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से हुए बाहरआयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम को एक तगड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय पीठ के चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इस बदलाव के बारे में जानकारी दी है।क्रिकेट न्यूज: सैम बिलिंग्स कंधे की चोट की वजह से पांच महीने रहेंगे क्रिकेट से दूरचेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी सैम बिलिंग्स के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है। इंग्लैंड के इस विकेट कीपर-बल्लेबाज को चोट लगने की वजह से कंधे में खतरनाक चोट आई है। इस वजह से उन्हें पांच महीने तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है। ऐसे में पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के साथ विश्वकप में खेलने का भी मौका उनके हाथ से निकल गया है। इंग्लैंड को विश्वकप से पहले पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी हैं।आईपीएल 2019: सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के बाद डेविड वॉर्नर को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएंWarner is undoubtedly the GOAT of #IPL. What consistency without compromising the Strike Rate!!! Century to sign off this season?? #SRHvKXIP— Aakash Chopra (@cricketaakash) April 29, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं