आईपीएल 2019, 19वां मैच: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 40 रनों से हराया, अल्ज़ारी जोसेफ ने पहले ही मैच में रच दिया इतिहासहैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2019 के 19वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 40 रनों से हरा दिया। मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाये, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ 96 रन ही बना सकी। मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करने वाले अल्ज़ारी जोसेफ (3.4-1-12-6) को रिकॉर्ड आंकड़ों के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्होंने आईपीएल की एक पारी में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया और सोहैल तनवीर (6/14, राजस्थान रॉयल्स, 2008) का रिकॉर्ड तोड़ा।आईपीएल 2019, 18वां मैच: चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स XI पंजाब को 22 रनों से हराया, हरभजन सिंह की शानदार गेंदबाजीचेन्नई में खेले गए आईपीएल 2019 के 18वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स XI पंजाब को 22 रनों से हरा दिया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाये, जिसके जवाब में किंग्स XI पंजाब 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 138 रन ही बना सकी। हरभजन सिंह (4-1-17-2) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। आईपीएल 2019: मुंबई इंडियंस द्वारा युवराज सिंह को ड्रॉप करने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएंYou can't fail in a single innings when you're above 30 and not in Indian Team.#YuvrajSingh sit again in #IPL it seems he is one of the best scapegoat.In four matches most players in #MumbaiIndians have only one good innings.#MIvSRH— Chowkidar Pankaj Tyagi #NewIndia #MainBhiChowkidar (@pankajanim) April 6, 2019आईपीएल 2019: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो दो हफ्ते के लिए हुए टूर्नामेंट से बाहरचेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से दो हफ्ते के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इसकी जानकारी चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने दी। आईपीएल के आधार पर चयनकर्ताओं को नहीं करना चाहिए विश्वकप टीम का चयन: रोहित शर्मारोहित शर्मा ने कहा कि आईपीएल के आधार पर 2019 विश्वकप के लिए भारतीय टीम का चयन करना सरासर गलत है। इस तरह चयन नहीं होना चाहिए। हालांकि, इससे पहले विराट कोहली ने भी इसका विरोध किया था। आईपीएल 2019: दिल्ली की पिच को लेकर रिकी पोंटिंग के बयान पर डीडीसीए ने दी प्रतिक्रियाडीडीसीए के अधिकारी ने कहा कि हमारे किसी भी मैदानकर्मी ने दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग से बात नहीं की है। किसी ने भी उन्हें तेज पिच का वादा नहीं किया था। अधिकारी का कहना था कि मेरे मुताबिक रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के पिच समन्वयक से विकेट के बारे में सलाह-मशविरा करते हैं।आईपीएल 2019: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आंद्रे रसेल की धुंआधार पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएंAny asking rate is child’s play for Andre Russell . What a victory ! #RCBvsKKR— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 5, 2019जोस बटलर को आउट करने को लेकर मेरी अंतरात्मा बिल्कुल साफ है: रविचंद्रन अश्विनमांकडिंग के जरिेए जोस बटलर को आउट करने के बाद पंजाब के कप्तान आर. अश्विन की खूब आलोचना हुई। जोस बटलर ने बीते दिनों इसको लेकर बयान दिया था। अब मांकडिंग पर बटलर को अश्विन ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर क्रिकेट के नियमों में मांकडिंग फिट नहीं बैठ रहा है तो इसे हटा देना चाहिए। मैंने जो नियम हैं, उन्हीं का फायदा उठाया था।लुंगी पहनकर और नकली दाढ़ी लगाकर चेन्नई की लोकल मार्केट में घूमे मैथ्यू हेडन, मोलभाव करके की शॉपिंगहेडन ने चेन्नई के लोगों की तरह लुंगी पहनी और लंबी दाढ़ी लगाकर टी-शर्ट के ऊपर शर्ट डालते हुए बाजार निकल गए। उन्होंने कहीं से भी खुद को ऐसा नहीं दर्शाया कि वह अनजान हैं और बाजार के बारे में कुछ जानते नहीं हैं। उन्होंने भारतीयों की तरह खरीदारी करते वक्त मोलभाव किया। Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।